आईजी पहुंचे धादरा गांव रेहान के परिजन ग्रामीणों से पूछताछ | IG pahuche dhadra ganv rehan ke parijan gramin se puchtach

आईजी पहुंचे धादरा गांव रेहान के परिजन ग्रामीणों से पूछताछ 

आईजी पहुंचे धादरा गांव रेहान के परिजन ग्रामीणों से पूछताछ

जबलपुर (संतोष जैन) - आई जी भगवत सिंह चौहान रविवार शाम बरगी के धादरा गांव  पहुंचे 4 महीने के गायब रेहान वड़खड़े के पिता मां और बाबा सहित गांव वालों से पूछताछ की इसके बाद एसपी के साथ जांच में जुटी टीम के साथ अब तक  की गई छानबीन की समीक्षा की भगवत सिंह चौहान ने बताया कि रेयान बरकड़े को 18 सितंबर की रात बरगी मां पिता के बीच  से सोते हुए कोई ले गया इस मामले में मां ने बयान में बताया कि रात 9:00 बजे सो गई थी पिता राजेश् ने बताया कि वह रात 11:00 बजे तक फिल्म देखता रहा इसके बाद सो गया था रात 1:30 बजे मां ने बेटे को गायब देखा और शोर मचाया इस मौके पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा एएसपीशिवेश सिंह बघेल सीएसपी बरगी रवि सिंह चौहान सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गोरऔर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ बरगी टी आई शिवराज सिंह चौहान और थाने का स्टाफ था

 शहपुरा बच्ची मामले में बीमारी बनी बाधा 

शहपुरा में 2 वर्ष की बच्ची के अपहरण हत्या मामले में पुलिस को अब तक कोई एंगल नहीं मिला जांच में लगी टीम में शामिल एक पुलिसकर्मी के कोरोना संक्रमित और  कई के लक्षण सामने आए आने के बाद जांच प्रभावित हुई है 17 सितंबर को मां पिता के बीच सेअगवा बच्ची की लाश 18 सितंबर को मिली थी

Post a Comment

Previous Post Next Post