पटवारी के साथ हुई लुट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार, नगदी एवं सामान बरामद | Patwari ke sath hui loot ka police ne kiya pardafash

पटवारी के साथ हुई लुट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार, नगदी एवं  सामान बरामद

पटवारी के साथ हुई लुट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार, नगदी एवं  सामान बरामद

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - विगत दिनों जिले के जोबट स्थित  आम्बुआ-बोरझाड मार्ग  पर  एक पटवारी के साथ हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में जोबट पुलिस ने तीन आरोपियों सहित, लूट का  सामान इर नगदी रुपए जप्त किए है। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्‍तव ने जानकारी देते हुवे बताया कि थाना जोबट क्षैत्र में विगत 14 सितम्बर को फरियादी अखिलेश पिता रमेशचन्‍द्र सोण्डवा से ड्यूटी कर मो.सा. से वापस अपने घर जोबट आ रहा था। तभी  आम्बुआ-बोरझाड तरफ से एक पल्सर मो.सा. पर तीन बदमाश फरियादि का पीछा करते हुये आये व चगदी फाटे पर आगे मो.सा. अडाकर धक्का मारकर गिरा दिया। उन्होंने एक बैग जिसमे  रखे दो एटीएम कार्ड, आधार कार्ड,आई.डी. किसानो की सूची, आधार कार्ड व नगदी 6000 रूपये लुटकर भाग गए।  फरियादी अखिलेश पिता रमेशचन्द्र शर्मा 52 साल जोबट की रिपोर्ट पर थाना जोबट मे अपराध क्र. 349/2020 धारा 392 भादवि का पंजीबध्द कर अनुसंधान मे लिया गया। घटना राहजनी और शाम के समय होनें से पुलिस के द्वारा घटना को गंभीरता से लिया। पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव के निर्देशानुसार थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक कैलाश चौहान के अधीनस्‍थ अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु गंभीरता से लगातार प्रयास करनें के परिणामस्‍वरूप 28.09.2020 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी गुड्डु पिता अलसिंह मेहडा भील उम्र 22, निवासी ग्राम बडी जुवारी गल्लु फलिया, मुनसिंह पिता सेकु बामनिया भील उम्र 25,  निवासी मोटाउमर हाल मुकाम ग्राम उबगारी बारिया फलिया व विधि का उल्लघंन करने वाला बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मश्रुका नगदी 4300 रूपये व फरियादी के आवश्‍यक दस्‍तावेज तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकल पल्सर जप्त की गई। घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल पल्सर के संबंध में जानकारी निकालते उक्‍त पल्‍सर मोटर सायकिल पूर्व में घटित थाना जोबट के अप. क्र. 223/2020 धारा 379 भादवि मे चोरी होना पाई गई है। घटना के अज्ञात आरोपीगणों की गिरफतारी में थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक कैलाश चौहान, सउनि. माधुसिंह हाडा, प्रधान आर. फारुख खान, प्रआर. अखिलेश, आर. रमेश, आर . मनीष चरोपटा, आर. विजय, आर. मनीष नायक,आर  गणेश की सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्‍तव द्वारा विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरस्‍कत करनें की घोषणा की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post