ओवर ब्रिज के अभाव में ट्रेन आते ही लग जाता है जाम
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - मामला स्थानीय बंधा ताल रेलवे फाटक का घंटों लाइनों में खड़े रहकर लोग करते हैं गेट खुलने का इंतजार। आपातकालीन सेवाओं के भी गेट बंद होते ही थम जाते हैं पहिए बरसों से नगर वासियों की एकमात्र मांग ओवरब्रिज निर्माण कब होगी पूरी। बीते दिनों ओवरब्रिज निर्माण हेतु हो चुके हैं कई सर्वे । बंधा नाले में बारिश का पानी ऊपर से गुजरने के दौरान भी बंद हो जाता है नगर में आवागमन।
Tags
chhindwada