मुक्ता ढोलेकर बनी एबीवीपी की नर्मदापुरम की विभाग छात्रा प्रमुख | Mukta dholekar bani ABVP ki narmadapuram ki vibhag chatra pramukh

मुक्ता ढोलेकर बनी एबीवीपी की नर्मदापुरम की विभाग छात्रा प्रमुख

मुक्ता ढोलेकर बनी एबीवीपी की नर्मदापुरम की विभाग छात्रा प्रमुख

आमला (यशवंत यादव) - नगर की रहनी वाली छात्रा नेत्री को अब नई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। हमेशा छात्र हितों को ध्यान में रखकर काम करने वाली ओर समय समय पर छात्रो की समस्याओं की आवाज बुलन्द करने व हर समस्या को प्राथमिकता से हल कर छात्रो के बीच हमेसा चर्चित रही है आपको बता दे कि मुक्ता ढोलेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की डॉ भीमरॉव अम्बेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला की निर्विरोध अध्यक्ष रह चुकी है जिसके बाद उन्हें जिला छात्रा प्रमुख ,प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य एवम अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी संभाल चुकी है उनके कार्यकुशलता को देखते हुए संगठन ने फिर से एक बार ओर मुक्ता को बड़ी जिम्मेदारी सौप भरोसा जताया है। उनको नवीन जिम्मेदारी मिलने पर सभी कार्यकर्ता संगठन पदाधिकारी,परिजनों ने बधाई दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post