लिखड़ी पंचायत पहुंचकर सचिव से मजदूरों की जानकारी एवं पैसे मांगने की शिकायत की गई
चौरई/छिंदवाड़ा (सचिन वर्मा) - चौरई क्षेत्र की लिखड़ी पंचायत में दिल्ली से आए मजदूर संगठन के व्यक्तियों द्वारा टीम के साथ पहुंचकर पंचायत के रोजगार सहायक पियूष शर्मा से मजदूरों की सूची के साथ प्रधानमंत्री आवास की सूची व पैसे मांगे गए थे । जिसके संबंध में शर्मा द्वारा संगठन के व्यक्तियों से लिखित आवेदन मांगा गया । आवेदन के आधार पर ग्रामीणों के साथ सचिव ने चौरई थाने में संगठन के व्यक्तियों की शिकायत की ।शिकायत के आधार पर एएसआई राजकुमार सनोडिया द्वारा टीम के सदस्यों को थाना बुलाया गया । जहां चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने अखिल भारतीय मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों को बुलाकर जानकारी ली । जिनके पास जिले की पंचायतों में जाने के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं मिले । टीम मैं राजेश धनबार दो लड़कियां व ड्राइवर शामिल है । संगठन की टीम जिस गाड़ी से ग्राम पहुंच रही है उसमें नंबर भी नहीं । ड्राइवर ने बताया कि किराए की गाड़ी है । 15 दिनों से नरसिंहपुर में घूम रहे थे 2 दिन पहले ही छिंदवाड़ा आये है ।
Tags
chhindwada