लिखड़ी पंचायत पहुंचकर सचिव से मजदूरों की जानकारी एवं पैसे मांगने की शिकायत की गई | Likhdi panchayat pahuchkr sachiv se majduro ki jankari evam paise

लिखड़ी पंचायत पहुंचकर सचिव से मजदूरों की जानकारी एवं पैसे मांगने की शिकायत की गई

लिखड़ी पंचायत पहुंचकर सचिव से मजदूरों की जानकारी एवं पैसे मांगने की शिकायत की गई

चौरई/छिंदवाड़ा (सचिन वर्मा) - चौरई क्षेत्र की लिखड़ी पंचायत में दिल्ली से आए मजदूर संगठन के व्यक्तियों द्वारा टीम के साथ पहुंचकर पंचायत के रोजगार सहायक पियूष शर्मा से मजदूरों की सूची के साथ प्रधानमंत्री आवास की सूची व पैसे मांगे गए थे । जिसके संबंध में शर्मा द्वारा संगठन के व्यक्तियों से लिखित आवेदन मांगा गया । आवेदन के आधार पर ग्रामीणों के साथ सचिव ने चौरई थाने में संगठन के व्यक्तियों की शिकायत की ।शिकायत के आधार पर एएसआई राजकुमार सनोडिया द्वारा टीम के सदस्यों को थाना बुलाया गया । जहां चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने अखिल भारतीय मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों को बुलाकर जानकारी ली । जिनके पास जिले की पंचायतों में जाने के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं मिले । टीम मैं  राजेश धनबार दो लड़कियां व ड्राइवर शामिल है । संगठन की टीम जिस गाड़ी से ग्राम पहुंच रही है उसमें नंबर भी नहीं । ड्राइवर ने बताया कि किराए की गाड़ी है । 15 दिनों से नरसिंहपुर में घूम रहे थे 2 दिन पहले ही छिंदवाड़ा आये है ।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News