ग्राम पंचायत हरन्या में हुआ नलजल योजना का भूमिपूजन
बैतूल (यशवंत यादव) - आमला के ग्राम पंचायत हरन्या में आज क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के हस्ते नलजल योजना के अंतर्गत बनने वाली पानी की टंकी का भूमिपूजन किया गया। विधायक ने ग्राम वासियो को इस नलजल योजना से निर्माण होने वाली पानी की टंकी से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि इससे पूरे गांव में पानी से होने वाली समस्या से निजात मिलेगी और पूरा गांव इससे लाभान्वित होगा,और निर्माण कार्य को ले कर भी विधायक जी ने सख्ती दिखाते हुए निर्माण एजेंसी से कहा कि अगर इस निर्माण कार्य मे जरा भी लापरवाही और धाण्दली हुई तो बर्दास्त नही की जाएगी,ग्रामीणों से विधायक ने कहा कि अगर निर्माण कार्य मे जरा भी लापरवाही दिखती है तो तुरंत मुझे कॉल करके सूचना देवे।
कार्यक्रम के पश्चात विधायक ने सभी क्षेत्रवासियों की समस्या सुनी और और बहुत सी समस्या का तत्काल समाधान भी किया ग्राम वासियो ने बिजली विभाग और राजस्व विभाग,की समस्या से विधायक जी को अवगत करवा विधायक जी ने कार्यक्रम में उपस्तित नायब तहसीलदार सृष्टि डेहरिया,और बिजली विभाग से भुसरे जी,भलावी जी को क्षेत्रवासियों की समस्या का तत्काल निराकरण करने के लिए कहा।कार्यक्रम में (पी.एच.ई) विभाग के अधिकारियों के साथ साथ मुख्य रूप से भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव,मोरखा मंडल अध्यक्ष यदुराज रघुवंशी, भाजपा के वरिष्ठ नेता भवानी सूर्यवंशी,किशन सिंह रघुवंशी,भग्गू रघुवंशी,संजय सूर्यवंशी क्षमाधर यादव,अशोक रघुवंशी,जिलापंचायत सदस्य नंदलाल उईके,जनपद सदस्य प्रमिला यादव,सरपंच दिनेश साहू,सतीश साहू,प्रेमनारायण मालवीय,केशव सूर्यवंशी,नंदू सूर्यवंशी,दिलीप यादव,ललित सूर्यवंशी,भैयालाल यादव,पवन साहू,मनीष खंडागरे,रोशन भुम्मरकर, उपस्तित रहे।
Tags
dhar-nimad