मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनांतर्गत किसानों को प्रमाण-पत्र एवं सम्मान निधि के चेक वितरित किए | Mukhyamntri kisan kalyan yojna antargat kisano ko praman patr

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनांतर्गत किसानों को प्रमाण-पत्र एवं सम्मान निधि के चेक वितरित किए

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनांतर्गत किसानों को प्रमाण-पत्र एवं सम्मान निधि के चेक वितरित किए

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चोहान द्वारा शनिवार को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का भोपाल में क्रियान्वयन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में प्रदेश के लाखों किसानों को प्रतिवर्ष दो-दो हजार रुपये की तीन किश्तों में कुल छः हजार रूपये प्रति किसान प्रदान किए जाते हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला करते हुए राज्य के किसानों को  प्रतिवर्ष दो किस्तों में दो-दो हजार रुपये जमा कर कुल चार रूपये की सम्मान निधि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। 

सरकार की योजना से प्रदेश के अधिकांश किसानों को लाभ होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों से सीधे संवाद भी किया गया। जिला मुख्यालय पर   कार्यक्रम का जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चोहान, कलेक्टर सुरभि गुप्ता एवं कृषक हितग्राहियों द्वारा सीधा प्रसारण देखा गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती  चोहान ,भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराल, पूर्व विधायक नागरसिंह चोहान व माधौसिंह डावर द्वारा सावलसिंह पिता गुमान सिंह निवासी जोबट, भीमसिंह पिता दषरिया निवासी कट्टीवाडा ,नितिन पिता चुपसिंह निवासी सोण्डवा, भीमसिंह पिता रेवचन्द्र निवासी च.शे.आजाद नगर, प्रतापसिंह पिता गुमानसिंह निवासी जिले के पाॅच किसानों को किसान कल्याण योजना संबंधी प्रमाण-पत्र व सम्मान निधि के चेक वितरित किए। इस दौरान उन्होंने बताया कि योजना की राशि किसानों के खाते में मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से जमा की जा चुकी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सीमांक एप का सिंगल क्लिक से शुभारम्भ किया। इस नई सुविधा से प्रदेष का कोई भी किसान अपने एंड्राइड फोन से कही से भी अपनी जमीन का नक्षा व सीमांकन  देख सकता । इस एप्लीकेषन के माध्यम से किसी भी जमीन का सीमाकंन किया जा सकता है। किसानों को सीमांकन करने कर ली यहाॅ वहाॅ नही जाना होगा सिंगल क्लिक से अपनी व किसी भी जमीन का सीमांकन कर सकता है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुरेषचन्द्र वर्मा, एसडीएम लक्ष्मी गामड, डिप्टी कलेक्टर अखिल राठौर एवं राकेष परमार समेत अन्य अधिकारी समेत अन्य जनप्रतिनिधी भी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News