इंदौर नगर पालिका निगम की अभिनव पहल | Indore nagar palika nigam ki abhinav pahal

इंदौर नगर पालिका निगम की अभिनव पहल

इंदौर नगर पालिका निगम की अभिनव पहल

इंदौर (जाहिद मंसूरी) - नगर पालिका निगम की अभिनव पहल... 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर नगर निगम चलाएगा विशेष अभियान...स्वच्छता को समर्पित इस दिन के लिए 100 से अधिक बैक लाइन की जाएगी चिन्हित...निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के मुताबिक...एक अक्टूबर को पहले से चिन्हित की गई 100 बैक लाइन की जनभागीदारी के साथ कि जाएगी सफाई...जबकि गांधी जयंती के मौके पर बेक लाइन के ब्यूटिफिकेशन को लेकर जुटेगा शहर...कई सामाजिक संस्थान और छात्र मिलकर सजायेंगे बैक लाइन...गौरतलब है कि इंदौर शहर की कई बैक लाइन का ब्यूटिफिकेशन आदर्श स्थापित कर रहा है...बैक लाइन की सफाई और सजावट की चर्चा देशभर में हो रही है... शहर की सफाई व्यवस्था देखने आने वाले अन्य शहरों के प्रतिनिधि अब बैक लाइन के गंदगी से लेकर सुंदरता तक के सफर का भी अध्ययन करते दिखाई देंगे ...कुल मिलाकर नगर निगम अब शहर भर की बैक लाइन के ब्यूटिफिकेशन के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है।

इंदौर नगर पालिका निगम की अभिनव पहल

Post a Comment

Previous Post Next Post