केंट बोर्ड चुनाव महू में अरुणा कैलाश दत्त पांडे उपाध्यक्ष बनी | Kent board chunav mahu main aruna kailash datt pandey upadhyaksh bani

केंट बोर्ड चुनाव महू में अरुणा कैलाश दत्त पांडे उपाध्यक्ष बनी

केंट बोर्ड चुनाव महू में अरुणा कैलाश दत्त पांडे उपाध्यक्ष बनी

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर आज 9 सितंबर बुधवार को महू कैंटोंमेंट बोर्ड के चुनाव  संपन्न कराए गए ।जिसमें आठ पार्षदों ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें से 2 मत  निरस्त हो गए। कांता सोढानी व अरुणा पांडे को 3-3 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष का निर्णय लॉटरी पद्धति से हुआ जिसमें बाजी अरुणा कैलाश दत्त पांडे ने बाजी मार ली । शहर की प्रथम नागरिक का खिताब हांसिल कर लिया। 8 पार्षदों में से  दो पार्षद पांडे परिवार के  ही है। पति और पत्नी दोनों ही  महू कैंटोनमेंट बोर्ड में पार्षद हैं। कैंटोनमेंट बोर्ड में 8 पार्षदों में चार पार्षद भारतीय जनता पार्टी के एवं तीन पार्षद कांग्रेश के हैं। एक निर्दलीय पार्षद के रूप में अरुणा कैलाश दत्त पांडे निर्दलीय पार्षद हैं। इनके पति कैलाश दत्त पांडे भी महू कैंटोनमेंट बोर्ड से पार्षद है। इस चुनाव में एक बात सामने आई कि दोनों ही दलों को 4 मत प्राप्त होने थे। लेकिन दो मत निरस्त हो  गए।  मत  निरस्त पार्षदों ने क्यों किए यह भी एक गंभीर विषय है। अरुणा कैलाश दत्त पांडे कैंटोनमेंट बोर्ड की उपाध्यक्ष बनने पर  पर महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव कविता प्रदीप द्विवेदी पीथमपुर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा आलोक पांडे, चिनार पार्क के दीपक मिश्रा, अटल तिवारी, पियूष मिश्रा, एडवोकेट अशोक मिश्रा, गौरव पांडे रमेश चतुर्वेदी किशन बिहारी पांडे सौरभ शुक्ला आदि ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments