मानसिक रूप से पीड़ितों की सेवा कर नवाचार कर रही है मानवता सेवा समिति
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में नवगठित मानवता सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा नवाचार कर शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वतंत्र रूप से विचरण कर रहे, सो रहे मानसिक रूप से रोगियों के लिए कार्य शुरू किया गया, जिसमें कार्य में गति आ रही है मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति को समिति के सदस्यों द्वार बस स्टैंड क्षेत्र से अपने साथ ले जाकर स्नान कराया तथा दाढ़ी शेविंग और भोजन करा कर एवं नए कपड़े पहनाकर उसे उसी स्थान पर पहुंचाया बस स्टैंड क्षेत्र मैं वापस छोड़ दिया गया। संस्था के अध्यक्ष रामचरण बोयत ने कहां कि हमारी मानवता सेवा समिति मानसिक रोगियों के निरंतर कार्य जारी रखेंगी। आने वाले समय में जल्द ही मानवता सेवा समिति मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्तियों एवं रोगियों के लिए रहने के लिए व्यवस्था करने का प्रयास के साथ उस व्यक्ति की व्यक्तिगत जरूरतों के साथ उसके रात्रि में रुकने और भोजन की व्यवस्था करने का प्रयास भी करेगी। मानवता सेवा समिति नेक काम करने में मानवता का फर्ज निभा रही है।
Tags
burhanpur