लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने लिया निर्माण कार्यो का जायजा
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने शाहपुर पहुंचकर निर्माण कार्यों का लिया जायजा। प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर गुलाब सिंह ने बताया कि शाहपुर नगर परिषद में जो भी निर्माण कार्य करोड़ों की लागत से हुवे है, इसमें काफी भ्रष्टाचार हुआ है। इसमें जो भी दोषी अधिकारी होंगे उनके खिलाफ हम कार्रवाई की मांग करेंगे। ठाकुर ने यह भी बताया यहां पर कहीं कर्मचारी कई सालों से डटे हुए हैं, उन्हें भी यहां से ट्रांसफर कर हटाने की मांग कलेक्टर साहब से करेंगे। नगर परिषद की दीवाल की शिकायत कलेक्टर साहब को करने के बाद जांच होने के पहले ही नगर परिषद के कर्मचारी द्वारा खुद खड़े रहकर तुड़वा दिया गया। वीडियो में खुद कर्मचारी मौके पर दिख रहे लोजपा ने मांग की है कि हम सभी निर्माण कार्यों की जांच की शिकायत कलेक्टर साहब से करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ
संजेश परिवाले लोक जनशक्ति पार्टी के कीसान सेल अध्यक्ष भी मौजूद थे।
Tags
burhanpur