अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन | ABVP ka hua gathan

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन

सौंसर (गयाप्रसाद सोनी) - आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की  सौंसर नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया , सौंसर नगर के हनुमान मंदिर सिविल लाइन के भवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे मुख्य रूप से संजयजी पराडकर (पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ) ब्लाक सहसयोंजक जितेश बोकडे ,नमन पवार , ( प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ) उपस्तिथि में आज नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें नगर अध्यक्ष के रूप में योगेश धकाते , नगर उपाध्यक्ष -  सागर गोखे , भूषण कोठे , ऋषिकेश नकतोड़े , अंकुश तुपकर ,  नगर मंत्री - भूषण कोठे , नगर सह मंत्री - चन्चलेश टेकाडे , शुभम हेड़ाऊ , कमलेश धकाते , केतन हेड़ाऊ , रास्ट्रीय कला मंच प्रमुख -  मकरन्द केलकर , राष्ट्रीय कला मंच सहप्रमुख - निखिल धकाते ,छात्रा प्रमुख- आरती मानेकर , मीडिया प्रभारी - रितेश हिवरकर , एस एफ डी प्रमुख - सागर वाडेकर , छात्रवास प्रमुख - हर्ष सदारंग , क्रीड़ा प्रमुख -  रोहित झाड़े , सहप्रमुख - सतीश पराते , विद्यालयीन प्रमुख - दुर्गेश बारापत्रे , सहप्रमुख - शुभम जैन , एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रफुल हेड़ाऊ , डेविड बांगडे , मनीष कोल्हटकर , गोल्डी लोखंडे , आदि को बनाया गया !


Post a Comment

Previous Post Next Post