आज स्वास्थ्य शिविर ज्ञानवर्धनी सभागृह में आयोजित होगा
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रवीण सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के उदेश्य से दिनांक 16 सितम्बर, 2020 बुधवार को प्रातः 9 बजे से सांय 4 बजे तक राजपुरा शहरी वार्ड के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाने हेतु निर्देश दिये है। उक्त शिविर राजपुरा रोड़ स्थित ज्ञानवर्धनी सभागृह में लगाया जाना है। इस स्वास्थ्य शिविर में सर्दी, खासी, बुखार के मरीजो की जाँच, उपचार एवं सैंपलिंग की व्यवस्था की गई है।
शिविर संचालित करने हेतु जिला कलेक्टर ने अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। शिविर में डॉ. बसंत सारस्वत चिकित्सा अधिकारी, डॉ रुबीना बेगम आयुष चिकित्सक, सैय्यद वसीम फार्मासिस्ट, नरेन्द्र महाजन लैब टेक्नीशियन की ड्यूटी लगाई है।
Tags
burhanpur