लावारिस शव को कंधे तक नसीब नही
मानवता शर्मसार कफन दफन में निगम कर्मी और पुलिस जवानों की गंभीर लापरवाही
जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में जाने अनजाने में मृत हुए लावारिस लोगों की भी है वह भी जिम्मेदार अधिकारी सासम्मान अंतिम संस्कार का दावा करते हैं लेकिन इन दिनों नगर निगम की ओर से कराए जा रहे कफन दफन में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है शर्मसार करने वाली बात यह है कि मृतदेह को कांधे तक नसीब नहीं हो पा रहे हैं निगम के वाहन से जैसे-तैसे देह उतारी जाती है और उसे खोदे गए गड्ढे में पहुंचाकर जेबीसी से मिट्टी डाल दी जाती है चौहानी तिलवारा घाट आदि में किए जाने वाले लावारिस शवों के कफन दफन की निगरानी नहीं की जा रही है निगम कर्मी मेडिकल से चादर में लिपटे मृत देह शमशान तक ले जाते हैं और गाड़ी से उतारकर जैसे तैसे दफना रहे हैं इस दौरान शव को ना तो कफ़न नसीब हो रहा है और ना ही उसे कांधे मिल पा रहे हैं जबकि मौके पर नगर निगम के ढेरों कर्मचारी मौजूद रहते हैं जो कर्मचारी उतारते हैं
जेसीबी से डालते हैं मिट्टी
बाढ़ में ऊपर आ जाती हैं असिथयां
नगर निगम द्वारा लावारिस शव का कफन दफन किया जा रहा है यदि वहां स्थिति गड़बड़ हो रही है तो निगरानी की जाएगी किसी की आस्था को ठेस पहुंचने नहीं दी जाएगी
भूपेंद्र सिंह स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम जबलपुर
Tags
jabalpur