स्टेट बार काउंसलिंग अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी शुरू, अब तक 11 सदस्य चुने गए | State baar counseling adhyaksh pad ke liye Dave dari shuru

स्टेट बार काउंसलिंग अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी शुरू, अब तक 11 सदस्य चुने गए

जबलपुर (संतोष जैन) - प्रदेश के वकीलों की  नियामक संस्था मध्य प्रदेश स्टेट बार काउंसिल के प्रतिष्ठा पूर्व चुनाव में मतगणना जैसे-जैसे समाप्ति की ओर है वैसे ही भावी अध्यक्ष को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है काउंसिल के अभी 11 सदस्य निर्वाचित हो गए हैं बुधवार से मतगणना एक बार फिर रोक दी गई है काउंसिल के कुल 25 सदस्यों का चयन होना है जो बहुमत के आधार पर अध्यक्ष का चयन करेंगे मतगणना अभी पूरी नहीं हुई है परंतु अध्यक्ष पद के लिए लामबंदी भी शुरू कर दी गई है मतगणना में अभी तक मनीष दत्त मनीष तिवारी राजेंद्र सिंह राधेलाल गुप्ता आरके सिंह सैनी जगन्नाथ त्रिपाठी उस्मानी इंदौर से सुनील गुप्ता विवेक सिंह गाडरवारा से रामेश्वर नीखरा रीवा से शिवेंद्र उपाध्याय व अखंड प्रताप सिंह सहित काउंसिल के अध्यक्ष चुने गए जिनमें जबलपुर से सर्वाधिक 7 अधिवक्ता इस बार काउंसिल के सदस्य चुने जा चुके हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post