किशोरी को जंगल साथ ले जाकर दुराचार कर चुनरी से गला घोंट कर हत्या का आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर( संतोष जैन) - थाना कटंगी में दिनांक 25-8-2020 की दोपहर लगभग 1 बजे श्रीमती शशि बर्मन उम्र 35 वर्ष निवासी कूडन मौहल्ला निदान फाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह मजदूरी करती है उसकी बेटी कुमारी प्रभा बर्मन उम्र 16 वर्ष कन्या शाला में पढ़ाई करती है, दिनांक 24-8-2020 की रात्रि लगभग 8-30 बजे हम लोग गणेश जी की आरती करने चले गये थे बेटी प्रभा घर पर अकेली थी , जब आरती करके घर वापस आये तो उसकी बेटी प्रभा पर नहीं मिली, केाई अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिक बेटी केा बहला फुसलाकर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा अपहृता की तलाश पतासाजी कर शीघ्र दस्तयाबी किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं एसडीओपी पाटन श्री देवी सिंह ठाकुर के मार्ग निर्देशन मेें थाना कटंगी के अधिकारी कर्मचारियों की एक टीम गठित की गयी।
टीम के द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी , दौरान पतासाजी के विश्वसनीय मुखबिर से जानकारी लगी कि चंदन मेहरा जो कि सालीवाडा गोटेगाॅव जिला नरसिंहपुर का रहने वाला है कूडन मोहल्ला मे रह रहा है, के साथ दिनाॅक 24-8-2020 को कुमारी प्रभा बर्मन मोटर सायकिल मे बैठकर जाती हुई दिखी थी, यह जानकारी लगते ही, सरगर्मी से तलाश कर संदेही चंदन मेहरा उम्र 32 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो चंदन मेहरा ने बताया कि लगभग 6 माह पूर्व प्रभा बर्मन उसके साथ मजदूरी करने जाती थी, जिससे उसका प्रेम प्रसंग हो गया था, यह बात उसकी पत्नि गंगा बाई को पता चली तो आये दिन घर में विवाद होने लगा, प्रभा बर्मन भी उससे शादी करने को कहकर दबाव बनाने लगी, जिससे वह बहुत परेशान रहने लगा, योजना के मुताबिक दिनाॅक 24-8-2020 को हत्या करने के इरादे से प्रभा बर्मन को अपनी मोटर सायकिल मे बैठाकर शीशपुर पटी नौहटा जिला दमोह के जंगल में ले गया एवं जंगल मंे ही प्रभा बर्मन के साथ गलत काम किया तथा उसके बाद प्रभा बर्मन की चुनरी से गला घोंट कर हत्या कर दी तथा प्रभा बर्मन के शव को जंगल में ही छोडकर प्रभा बर्मन का पर्स वहीं जंगल में झाडी में छिपाकर प्रभा बर्मन का मोबाईल लेकर वापस घर आ गया, चंदन मेहरा को हमराह लेकर ग्राम शीशपुर पटी नोहटा जिला दमोह ले जाया गया, एवं तस्दीक की गयी, चंदन मेहरा के बतायेनुसार झाडियों में छिपाकर रखा हुआ पर्स जिसमें चंदन मेहरा एवं प्रभा बर्मन का आधार कार्ड था, जप्त किया गया, बाद थाना नोहटा जाकर जानकारी ली गयी तो दिनाॅक 27-8-2020 को शीशपुर पटी के जंगल में अज्ञात युवती का शव मिलने पर थाना नोहटा में मर्ग क्रमंाक 58/2020 धारा 174 जा.फौ. का दर्ज होना पाया गया। कु. प्रभा बर्मन के परिजनों को सूचित कर बुलवाया गया, फोटो तथा कपडे दिखाये गये जिस पर परिजनों ने कु. प्रभा बर्मन के रूप में शिनाख्त की। विधिवत कार्यवाही करते हुये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव का उत्खनन करवाया जाकर शिनाख्तगी करायी गयी जिस पर परिजनों द्वारा शव अपहृता प्रभा बर्मन का होना बताया। थाना नोहटा से मर्ग डायरी प्राप्त कर अपराध मंे शामिल करते हुये प्रकरण में धारा 364, 376, 302, 201 भादवि 5(झ)/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा करते हुये आरोपी चंदन मेहरा पिता अन्नी लाल मेहरा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सालीवाडा थाना गोटे गाॅव जिला नरसिंहपुर हाल वार्ड न. 2 कूडन मोहल्ला की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल एवं अपहृता का मोबाईल जो घर पर छिपाकर रखा था जप्त करते हुये आरोपी चंदन मेहरा को विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
*उल्लेखनीय भूमिका* - पतासाजी कर आरोपी की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक सैयद इकबाल, अमजद खान, सहायक उप निरीक्षक एन.एल. रजक, आरक्षक विक्रम सिंह, नितिन साक्य की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
jabalpur
कृष्ण कुमार
ReplyDelete