बाढ़ पीड़ित एवं गरीब लोगों को इकट्ठा कर 25 अन्न कलश एवं चादर का वितरण किया
चाँद/छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - चाँद में बाढ़ पीड़ित एवं दिन गरीब लोगों के लगभग 25 परिवारों को माता मंदिर में इकट्ठा कर 25 अन्न कलश एवं चादर का वितरण किया गया! इसके पूर्व यह का कार्य बेलगांव में 73 अन्न कलश चादर एवं भोजन वितरण किया गया ! कौआखेड़ा में 85 अन्न कलश चादर एवं भोजन वितरण किया! खैरघाँट में भी अन्न कलश चादर एवं 500 से अधिक लोगो को भोजन वितरण किया गया!
सेवा दल द्वारा ग्राम - साजपानी एवं हलाल के ग्रामीणों को 17अमृत कलश एवं 33 चादर तथा 16 कंबल सर्व किये गये !
ग्राम साजपानी एवं हलाल में भी अन्य कलश चादर एवं भोजन प्रसाद का इसी तरह वितरण किया गया...
श्री सत्य साईं सेवा संगठन ने ऐसे संकटकाल में निस्वार्थ भाव से बाढ़ पीड़ितों की मदद कर मानव सेवा ही माधव सेवा को चरितार्थ किया है ।
Tags
chhindwada