3 शातिर चोर गिरफ्तार, चुराई हुई 2 मोटर सायकिल एवं किराना दुकान से चुराया हुआ किराने का सामान जप्त | 3 shatir chor giraftar churai hui 2 motor cycle evam kirana dukan se churaya

3 शातिर चोर गिरफ्तार, चुराई हुई 2 मोटर सायकिल एवं  किराना दुकान से चुराया हुआ किराने का सामान जप्त

3 शातिर चोर गिरफ्तार, चुराई हुई 2 मोटर सायकिल एवं  किराना दुकान से चुराया हुआ किराने का सामान जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) -  थाना प्रभारी चरगवाॅ उप निरीक्षक श्री रीतेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि आज दिनाॅक 6-9-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक बिना नम्बर की मोटर सायकिल में 3 लडके एक बोरी में सामान रखकर बेचने हेतु ग्राम सुनवारा में घूम रहे है। सूचना पर ग्राम सुनवारा तलाब के पास दबिश दी जहाॅ एक बिना नम्बर की मोटर सायकिल बजाज सिटी 100 में 3 लडके आते दिखे, जिन्हें रोक कर नाम पता पूछा, मोटर सायकिल चालक ने अपना नाम राजेश पिता हरिसिंह यादव उम्र 19 वर्ष , बीच मे बैठे युवक ने संतोष पिता गुड्डा यादव उम्र 18 वर्ष तथा मोटर सायकिल मे पीछे बोरी पकडकर बैठे युवक ने अपना नाम राममनोहर पटेल पिता धनसिंह पटेल उम्र 19 वर्ष तीनों निवासी लठगाॅव पिपरिया थाना गोटगाॅव जिला नरसिंहपुर बताये । बोरी खोलकर चैक करने पर बोरी में बिस्किट, नमकीन, मीठी सुपारी, तम्बाकू, मूंगफली, कुंरकुरे, केक आदि के पैकिट एवं अद्धा सुपारी रखी मिली, बोरी मे रखे सामान एवं ली हुई बिना नम्बर की मोटर सायकिल के सम्बंध मे पूछताछ करने पर कोई कागजात नहीं होना बताये। सघन पूछताछ करने पर 20 दिन पूर्व उक्त मोटर सायकिल झांसी घाट थाना शहपुरा से चुराना स्वीकार करते हुये 4-5 दिन पहले स्टेट बैंक के सामने शहपुरा से एक अन्य मोटर सायकिल हीरो हाण्डा प्लस चुराकर ग्राम लठगाॅव पिपरिया गोटेगाॅव मंे रखना बताया, तथा बोरी में रखे सामान को 3-9-2020 की रात में ग्राम घनेटा सहसन पाटन स्थित टपरे का ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार करते हुये बताया कि टपरे से सामान चुराकर एक बोरी में भरकर खेत मे छिपा दिये थे, जिसे आज बेचने के लिये सुनवारा आये थे। तीनो के कब्जे से बोरी में रखा चुराया हुआ किराना सामान एवं चुराई हुई मोटर सायकिल जप्त करते हुये आरोपियों की निशादेही पर ग्राम लठगाॅव पिपरिया गोटेगाॅव में रखी चोरी की एक अन्य मोटर सायकिल हीरो हांडा प्लस जप्त करते हुये तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 41(1-4) जाफौ, 379, 34 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये थाना शहपुरा एवं पाटन को सूचित किया गया है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post