केसूर में मना पोषण आहार सप्ताह, तरह-तरह के बनाए व्यंजन | Kesur main mana poshan ahar saptah

केसूर में मना पोषण आहार सप्ताह, तरह-तरह के बनाए व्यंजन

केसूर में मना पोषण आहार सप्ताह, तरह-तरह के बनाए व्यंजन

केसूर (अनिल परमार) - आंगनवाड़ी क्षेत्र पर महिला एवं बाल विकास की पर्यवेक्षक मधु भोरवे के मार्गदर्शन में आयोजित हुए पोषण आहार माह के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अलग-अलग व्यंजनों के स्टाल लगाकर पोषण आहार के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान क्षेत्र की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थी।


कार्यकर्ताओं द्वारा मेथी के पराठे बेसन के लड्डू खमण पालक के भजिए सोया बर्फी सहित तरह-तरह के व्यंजन बनाए गए भोरवे द्वारा पोषण आहार पर महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं के साथ ही धात्री महिलाओं को समझाया कि भोजन में हरी सब्जियों का प्रयोग अधिक करें सलाद छाछ व दही भी ले सकते हैं कार्यकर्ता श्रीमती किरण परमार ने महिलाओं को पोषण संबंधित जानकारियां देकर कोरॉना के चलते सभी को मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग रखने की सलाह दी केसूर की कार्यकर्ता अनीता राठौड़ हिरा यादव ज्योति परमार ममता परमार रेखा वर्मा अनीता राठौड़ सुमित्रा मालवीय के साथ सभी सहायिका मौजूद थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post