पीएचई विभाग एवं कार्ड संस्था वाटरएड परियोजना के द्वारा जल जीवन मिशन के बारे में बताया गया | PHE vibhag evam card sanstha water add pariyojna kr dvara

पीएचई विभाग एवं कार्ड संस्था वाटरएड परियोजना के द्वारा जल जीवन मिशन के बारे में बताया गया
     
पीएचई विभाग एवं कार्ड संस्था वाटरएड परियोजना के द्वारा जल जीवन मिशन के बारे में बताया गया

सरदारपुर (कैलाश पटेल) - जनपद पंचायत सरदारपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंदुरिया एवं सारोठी दोनों पंचायतों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिका विभाग खंड सरदारपुर से सहायक यंत्री नवल सिंह भूरिया द्वारा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत घर घर नल जल योजना के बारे में बताया गया एवं उपयंत्री महाजन के द्वारा ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के गठन पर चर्चा की गई व जिला सलाहकार अनीता खपेड़ द्वारा  पी आर ए  पेयजल ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के बारे में विस्तार से बताया गया तथा जन सहयोग राशि के लिए समझाया गया साथ ही कार्ड संस्था के बाग एवं सरदारपुर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शंकरलाल मारू द्वारा बताया कि दूषित जल जीवन जनित बीमारियों से अवगत कराया गया पेयजल स्त्रोत के आसपास सफाई रखने एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत कई बिंदुओं पर ग्रामीण जनता और से चर्चा की गई एवं कार्ड संस्था के  सीएम धर्मेंद्र श्रीवास्तव द्वारा संस्था के चयनित वॉलिंटियर से पानी की जांच भी करवाई गई नो पैरामीटर पर एवं कार्ड संस्था से सीएम शंकर लाल मारू द्वारा  कोविड 19 से बचाव के उपाय भी बताए गए के अपने अपने मुंह पर  मार्क्स या रुमाल बांधकर रखना है और कोविड-19 में शासन के नियमों का पालन करते हुए ही कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में पंचायत सचिव सरपंच सहायक सचिव पंच आशा सहयोगी आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी साहिका वाटर  मैन चौकीदार एवं ग्रामीण महिला पुरुष आदि उपस्थित थे इस पूरे कार्यक्रम का संचालन कार्ड संस्था से सीएम धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News