जोबट विधायक सुश्री भूरीया ने हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - उदयगढ़ ब्लॉक के ग्राम उति में प्रधानमंत्री आवास हितग्राही हुकुमसिंह एवं जोबट ब्लॉक के ग्राम किला जोबट में हितग्राही सरदार पिता महाजन को जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरीया ने ग्रह प्रवेश करवाया। इस मौके पर विधायक सुश्री भूरीया ने कहा कि यह योजना देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधीजी ने गरीबों के रहने के लिए शुरू की थी। परंतु वर्तमान केंद्रीय सरकार ने इस योजना का नाम बदल कर प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया है। उन्होने कहा कि योजना का नाम बदलने से कुछ नही होता है, आज भी हमारे सभी ब्लॉक में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिराजी के नाम से कालोनीया मोजुद है। इस दौरान सुश्री भूरीया ने केंद्र सरकार से आवास योजना की राशि एक लाख बीस हजार से 250000 करने की मांग की है। इस मौके अवसर पर उदयगढ़ जपं अध्यक्ष मनीबाई अजनार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमरू अजनार, विधायक प्रतिनिधि मोनू भैया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बाबा भैया, किला जोबट सरपंच महेश महेड़ा, वरिष्ठ नेता नावेल काका, जाकिर मेकेनिक, सूर्या महेड़ा आदि उपस्थित थे।
Tags
alirajpur