जावरा विधानसभा क्षेत्र में 737 आवासों में गृह प्रवेश हुआ | Javra vidhansabha shetr main 737 awaso main grah pravesh

जावरा विधानसभा क्षेत्र में 737 आवासों में गृह प्रवेश हुआ

जावरा विधानसभा क्षेत्र में 737 आवासों में गृह प्रवेश हुआ

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्र में विकास की तस्वीर बदली है।शासन के साथ आम जन की भी जिम्मेदारी है कि वे योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करे।आवास से सामाजिक जीवन का आधार तय होता है,इस सपने को सरकार ने साकार किया है।

उक्त विचार जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने पिपलौदा विकासखंड के ग्राम हतनारा में प्रधानमंत्री ग्रामीणआवास योजना अंतर्गत डिजिटल गृह प्रवेश कार्यक्रम में उपस्थित होकर व्यक्त किये।कार्यक्रम में विकासखंड विस्तार अधिकारी अंकिता अलावा,पूर्व सरपंच देवेंद्र सिंह पंवार,जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रकाश डाबी, ग्राम प्रधान भागीरथ पाटीदार,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रकाश पाटीदार ,मीसाबंदी भोपाल सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम के प्रारम्भ में योजना के प्रभारी अधिकारी राहुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जावरा विधानसभा क्षेत्र में 737 प्रधानमंत्री आवास लाकडाउन अवधि में पूर्ण हुए,जिसमे से पिपलौदा जनपद क्षेत्र में 40 ग्राम पंचायतों में लाकडाउन अवधि में 363  आवास पूर्ण किये गए ।इसी तरह जावरा विकासखंड में 374 आवासों को पूर्णता प्रदान की गई।कार्यक्रम में डिजिटल रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के आवास को गृह प्रवेश कराया एवं ग्रामीणों से संवाद किया।कार्यक्रम के बाद में विधायक डॉ पांडेय ने ग्राम में हितग्राहियों के आवास का शुभारंभ किया।जहां हितग्राहियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post