जिले में हिंदी दिवस पर पूर्व प्राचार्य जवाहरलाल चौकसे का सम्मान किया
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - उपनगर लालबाग़ हाईस्कूल के पूर्व छात्र-छात्राओं एवं स्कूल प्रबंधन के साथ शिक्षकों ने हिंदी दिवस पर पूर्व प्राचार्य जवाहरलाल चौकसे, घनश्याम मालवीय, गुलाबचंद सर का सम्मान श्रीफल, हारफुल भेंट कर किया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधक पोद्दार जी, मित्तल जी, ललित चौकसे के साथ लालबाग़ के युवा नेता पूर्व पार्षद रुद्रेश्वर एंडोले, करण चौकसे, जय प्रकाश चौकसे, राकेश चौकसे, जगन्नाथ सूर्यवंशी द्वारा सम्मानिय सर का स्वागत किया गया। स्वागत से भाव विहोर हो जवाहरलाल चौकसे ने श्रमिक क्षेत्र के योगदान ओर स्कूल की नींव रचना पर प्रकाश डाला, घनश्याम मालवीय ने छात्र- छात्राओ की गरीबी के बाद पढ़ाई में रुचि, सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा खेल में रुचि का बखान किया, मालवीय सर का मानना है लालबाग़ ने चपरासी से लेकर एसडीएम स्तर का अधिकारी दिया है, कमी में एसपी ओर कलेक्टर जैसे पद दिखाई देते है जिसकी पूर्ति में लालबाग़ उच्चतर माध्यमिक शाला प्रयास रत है।भविष्य में दो पद की पूर्ति भी लालबाग़ के इस स्कूल से संभव है। कार्यक्रम का संचालन सुनील ओझा ने किया व आभार अतुल चवरे ने माना।
Tags
burhanpur