कोरोना संक्रमण काल में गरीबों की मदद के लिए समितियों ने बढ़ाया हाथ | Corona sankraman kal main garibo ki madad ke liye samitiyo ne badaya hath

कोरोना संक्रमण काल में गरीबों की मदद के लिए समितियों ने बढ़ाया हाथ

जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा राशन सैनिटाइजर व मास्क

जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना संक्रमण के दौरान गरीब व्यक्तियों और बेसहारा लोगों के लिए ऋषि राघवेंद्र मानव कल्याण शिक्षा समिति जबलपुर कंचन शिक्षा एवं महिला बाल विकास समिति जबलपुर गरीबों का सहारा बन गई है संस्था की ओर से लोगों के घरों तक राशन पहुंचाया जा रहा है संस्था पहले ऐसे लोगों का सर्वे कर लेती है बाद में दूसरी टीम उन गरीब लोगों तक राशन पहुंचा देती है संस्था कौरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट है सेवा कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन कर रही है सलामती इंसानों की खिदमत और मोहब्बत  का पैगाम लेकर सेवा कार्य में जुटी ऋषि राघवेंद्र मानव कल्याण शिक्षा समिति कंचन शिक्षा एवं महिला बाल विकास समिति होनहार बच्चों से लेकर बड़ों तक की मदद में जुटी हुई है संस्था का मकसद गरीब परिवारों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है संस्था के द्वारा मेघावी छात्र छात्राओ को मदद के साथ शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है होम ट्यूशन के साथ मुफ्त शिक्षा दान भी किया जा रहा है 

लॉक डाउन में संस्था आई आगे 


कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन होते ही लोगों के धंधे चौपट हो गए ऐसे हालात में संस्था में गरीब परिवारों की सूची तैयार की और हर संभव मदद की कई स्थान व नगर में घर घर पहुंच कर राशन वितरित किया संस्था ने करीब 1500 ऐसे लोगों की सूची तैयार की जिनकी कोरोना के समय आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी ऐसे परिवारों को संस्था की ओर से राशन के साथ आर्थिक मदद की गई


 संस्था गरीबों की हर संभव मदद कर रही है

 लोगों को कोरोना के बचाव के तरीके भी बता रही है जागरूक करने के साथ फेस मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने को कहा जा रहा है

 एक नजर संस्था पर 


गरीब बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा

 शैक्षणिक सामग्री का वितरण

 मेधावी विद्यार्थी का सम्मान

 जरूरतमंदों की मदद

संक्रमण से बचाने लोगों को जागरूक करना

 गरीबों तक राशन पहुंचाने का लक्ष्य

 सैनिटाइजर मास्क के बारे में बताना 

सोशल डिस्टेंस का पालन करना 

होनहार बच्चों की शैक्षणिक मदद करना

Post a Comment

Previous Post Next Post