जिला अपर कलेक्टर पहुंचे तहसील कार्यालय
तहसील कार्यालय पहुंच लिया योजनाओं का जायजा
हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - जिला अपर कलेक्टर *कविता बॉटम* बुधवार की देर शाम को हर्रई तहसील कार्यालय पर अचानक पहुंचे। यहां तहसील कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने विकासखंड स्तर पर चल रही हितग्राही मूलक योजनाओं का आकलन किया। प्रमुख रूप से उन्होंने देश की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा चलाई जा रही किसान कल्याण योजना का अपडेट लिया। इस दौरान तहसीलदार शंकर मरावी,जनपद पंचायत सीईओ शफी मोहम्मद कुरेशी तथा ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी गण विशेष रूप से मौजूद रहे।
Tags
chhindwada