हवा आंधी बारिश के चलते उफनते नाले मे बहने से महिला कि हुई दर्दनाक मौत
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - ग्राम बिरोदा मे कल हुई तेज हवा आंधी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर बह रहे थे। तभी खेत से अपने परीवार के साथ बैलगाडी से घर लोटते समय कमला बाई उर्फ बेबी बाई पति किसनसिंग ठाकुर 60 वर्षीय महिला (बिरोदा-पाडला) पुलीया के समीप बिच रास्ते के नाले मे तेज बारिश के पानी के बहाव मे बह गई। जबकी बैलगाडी पर सवार परीवार के सदस्य कैसे तैसे बैलगाडी से कुदकर अपनी जान बचाकर बाहर निकल आए। ओर नाला तेज बारीश के पानी से उफान पर बह रहा था। जिससे कमला बाई को नही बचा पाए परीवार ने उफनते नाले से कमला बाई को बचाने कि बहुत कोशीश कि लेकीन नाला बारीश के पानी से बडी मात्रा मे बह रहा था। जिससे कमला बाई पानी में बह गई महिला के परीवार वाले महिला कि रात भर तलाश करते रहे लेकिन महिला नही मिल पाई। ओर दुसरे दिन सुबह लगभग 10 बजे महिला का शव दो किलोमीटर दुर स्थीत सुखी नदी तालाब मे तैरता हुआ दिखाई दिया।
तब परीजनो ने लालबाग थाना पुलिस को सुचना दि महिला को देखने के लिए बडी तादात मे लोगो का हुजूम उमडा पड़ा। कुछ समय बाद लालबाग थाना पुलिस घटना स्थल ग्राम बिरोदा पहुची। ओर गोता खोरो कि मदत से तालाब से शव को बहार निकाला गया। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया। मृतक के परीवार मे महिला के दो लडके मनोज ओर दिपक है दोनो भी शादी शुदा है, ओर दोनो अपने परीवार के साथ गुजरात के सुरत शहर मे निजी फेक्ट्री मे कार्यरत है। उन्हे मॉ कि मृत्यु की सुचना मिलते ही सुरत शहर से दोनो अपने परीवार के साथ अल सुबह बिरोदा पहुचे। महिला के पति किशनसिंग ठाकुर कि भी कुछ साल पहले बिमारी के चलते देहांत हो चुका है।परीवार से मृतक कमला उर्फ बेबी बाई बिरोदा मे अपने भाईबंध के साथ रहती थी। महिला गरीब एंव मध्यस्थ परीवार से है।
Tags
burhanpur