कलेक्टर श्री सिंह द्वारा तीन अधिकारियों को सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर प्रशंसा पत्र जारी
झाबुआ- श्री रोहित सिंह ने मेघनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री व्ही.एस.रावत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मेघनगर श्री विकास डावर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पेटलावद श्री मनोज शर्मा को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत उनके क्षेत्र में हितग्राहियों की नवीन पात्रता पर्चियों को जन-जन तक पहुचाने का कार्य कर्तव्यनिष्ठा, परिश्रम, लगन, पूर्ण समर्पण, कुशलतापूर्वक तथा दृढ़ ईच्छाशक्ति के साथ किए जाने और शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति करने पर प्रशंसा पत्र जारी कर बधाई दी है। उन्होंने अपेक्षा की है कि वे भविष्य में भी इसी तहर से पूर्ण ऊर्जा एवं समन्वय से कार्य करते रहेंगे।
Tags
jhabua