जिला पुरातत्व समिति की बैठक संपन्न | Jila puratatv samiti ki bethak sampann

जिला पुरातत्व समिति की बैठक संपन्न

पर्यटको के ग्रामीण भवनो मे रात रुकने से रोजगार बढ़ेंगा ओर गाँव की जीवन शैली को समझने का मिलेगा मौका

जिला पुरातत्व समिति की बैठक संपन्न

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला पुरातत्व समिति की बैठक आज दोपहर 12 बजे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में बुरहानपुर जिले में स्थित समस्त ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने तथा जिले में पर्यटन को अधिक से अधिक बढ़ावा देने सहित समस्त अन्य बिन्दुओं पर चर्चा एवं तथा कार्ययोजना बनाये जाने के उद्देश्य से बैठक बुलाई गई। बैठक में अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, अपर कलेक्टर कैलाश वानखेडे़, नगर निगम आयुक्त भगवानदास भूमरकर, जिला परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौतम सहित जिले के अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा डीएटीसी के सदस्यगण उपस्थित रहे। 

जिला पुरातत्व समिति की बैठक संपन्न

बैठक में पर्यटन विभाग द्वारा जिले में स्थापित की जाने वाली टूरिस्ट स्टे ईकाईयों के विषय में चर्चा की गई। इसके अंतर्गत होम स्टे स्थापना, बेड एण्ड ब्रेकफास्ट स्थापना, फार्म स्टे स्थापना और ग्राम स्टे स्थापना इत्यादि के अंतर्गत जिले के ऐसे स्थलों को चिंन्हित करना। जहाँ इनकी स्थापना की जा सकें के संबंध में नाम तथा सुझाव प्राप्त हुए। 
बैठक में अपर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने ऐसे पर्यटन स्थल जहां पर पहुंच मार्ग अव्यवस्थित है के संबंध में सचिव एवं संबंधित को निर्देशित किया है, कि आगे की कार्यवाही हेतु जानकारी उपलब्ध करवाये। 
होम स्टे स्थापना उक्त योजना के प्रावधानों के तहत देशी-विदेशी पर्यटकों को भारतीय संस्कृति एवं आतिथ्य से परिचित कराने हेतु योजना लागू की गई है। योजना के तहत किफायती दर पर आवास एवं भोजन उपलब्ध रहेगा। साथ ही आय का अर्जन एवं रोजगार सृजन के अवसर प्रदाय किये जायेगें। योजना में निजी क्षेत्र को अपने आवास में उपलब्ध अतिरिक्त क्षमता से आय अर्जित करने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा। 
बेड एंड ब्रेकफास्ट स्थापनाः- 
इस योजना के अंतर्गत देशी-विदेशी पर्यटकों को किफायती दरों पर आवास एव नाश्ता/भोजन आदि की सुविधा प्रदान की जाना है। 
उक्त योजना का उद्देश्य पर्यटकों हेतु आवासीय सुविधाओं का विकास एवं अभिवृद्धि की जाना है। 
इस योजना में ऐसे स्थान का चयन किया जाये, संबंधित का आवास नेशनल हाईवे के समीप हो जहां आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो। 
फार्म स्टे स्थापनाः- 
फार्म स्टे से आशय नगरीय निकायों की सीमा से बाहर स्थित ऐसे आवासीय भवन जिसमें गृह स्वामी स्वयं निवास करता हो तथा उसके पास अतिरिक्त 1 से 6 कक्ष सर्वसुविधायुक्त भवन उपलब्ध हो। 
इस योजना में पर्यटकों को प्राकृतिक प्रवेश में आवास एवं भोजन की सुविधा एवं फार्म (कृषक) जीवन का अनुभव कराया जाना है। 
योजना का उद्देश्य गैर शहरी क्षेत्र में संपत्ति धारकों के अपने आवास में पर्यटकों को आवास सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना है। जिससे उन्हें अतिरिक्त आय प्राप्त हो सकें। इस योजना में प्राकृतिक पर्यावरणीय अनुभव एवं इन्डोर आउटडोर मनोरंजन गतिविधियां उपलब्ध कराया जाना है।
ग्राम स्टे पंजीयन
ग्राम स्टे से आशय ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित ऐसे आवासीय भवन जिसमें गृह स्वामी स्वयं निवास करता हो तथा उसके पास अतिरिक्त 1 से 6 कक्ष सर्व सुविधायुक्त हो। इस योजना में गृह स्वामी से भिन्न पर्यटन हेतु गठित पंजीकृत सहकारी समिति एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित ग्राम स्टे में संबंधित द्वारों नियमित व्यवस्थापक रखा जाना अनिवार्य होगा। 
इस योजना में पर्यटकों को भारतीय ग्रामीण संस्कृति एवं खान-पान एवं आतिथ्य से परिचित कराया जाना है। 
इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र पर्यटक आवास सुविधा विकसित की जाना है। 
पर्यटन हेतु गठित सहकारी समिति अथवा पंजीकृत स्व सहायता समूहों को ग्रामीण क्षेत्र में पर्यटक क्षेत्र आवास योजना का निर्माण हेतु प्रोत्साहित किया जाना है। 
जिलें में स्थित शासकीय एवं प्राचीन गढ़, बंगले, हवेली एवं अन्य स्मारकों को चिन्हिंत पर्यटन प्रमोशन के उद्देश्य से होटल, रेस्टारेंट आदि में परिवर्तित करने हेतु निजि निवेशकों को आमंत्रित करना।  
जिले में प्रत्येक तहसील में स्थित पौराणिक एवं पर्यटन के महत्व वाले मंदिरों को चिन्हिंत करना। 
जिले में स्थित पुरातात्विक धार्मिक एवं प्राकृतिक पर्यटन स्थलों तक पहुंच मार्ग एवं पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधाऐं उपलब्ध करवाने की कार्यवाही करना। 
जिले में प्राकृतिक पर्यटन स्थल की अपार संभावनाएं है तद्नुसार जिले को पर्यटन सर्किट में सम्मिलित किये जाने हेतु वन विभाग से सहयोग आवश्यक है। बैठक में जिले के पर्यटन विकास हेतु सकारात्मक सुझाव आमंत्रित किये गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post