9 लाख कुंतल चावल खराब जिसमें से 40 लाख कुंटल इंसानों के खाने लायक भी नहीं
खराब चावल का क्या करें सरकार से मांगा मार्गदर्शन
जबलपुर (संतोष जैन) - प्रदेश में बालाघाट और मंडला जिले में पोल्ट्री ग्रेड का चावल मिलने के बाद सरकार द्वारा कराई गई जांच में 9लाख कुंतल चावल खराब मिला है ख़राब मिले चावल में 4.78 कुंतल चावल ऐसा है जिसे मिलर्स को वापस कर अपग्रेड करवाकर वितरण योग्य बनाया जा सकता है जबकि 4 दशमलव 40लाख कुंटल चावल जानवरों के खाने के लायक नहीं है इस चावल का क्या किया जाए इस बारे में खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम ने सरकार से मार्गदर्शन मांगा है इस खराब चावल की कीमत लगभग 275 करोड रुपए है अभी राज्य की भंडाराण एजेंसियों के यहां करीब 28लाख कुंतल चावल रखा है 18लाख कुंतल चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली में वितरण योग्य माना गया है वहीं 9लाख टन चावल खराब है इसमें 4.60लाख क्विंटल चावल बदलने योग्य है
Tags
jabalpur