झमाझम बरसे बदरा उफनाई नर्मदा मौसम ने ली करवट आज भी भारी बारिश की संभावना
जबलपुर (संतोष जैन) - मानसूनी बादलों ने विदाई से पहले शहर को बारिश की बड़ी खेप दी 2 दिन से उमड़ घुमड़ रहे काले बादल मंगलवार की शाम से मेहरबान हुए इससे नर्मदा तटों का जलस्तर बढ़ गया देर रात से शुरू हुआ बूंदाबांदी का सिलसिला बुधवार को रुक रुक कर दिन भर जारी रहा कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश हुई तापमान में गिरावट आने से तेज धूप उमस और चिपचिपी गर्मी से लोगों को राहत मिली मौसम विज्ञानको ने गुरुवार को भारी बारिश की संभावना जताई है
बरगी बांध के 11 गेटो से पानी की निकासी
केचमेंट एरिया में बारिश होने से बरगी बांध मै पानी की आवक बनी हुई है इतनी ही मात्रा में 11 गेट से पानी छोड़ा जा रहा है बांध से पानी छोड़े जाने से नर्मदा के सभी घाटों पर जल स्तर बढ़ गया इसके अलावा 200 क्यूमेक्स पानी जनरेशन कंपनी के पावर हाउस को दिया जा रहा है वर्ष 2019 में आज ही की तिथि में बांध का जल स्तर 422.76 मीटर था
Tags
jabalpur