आरटीओ की टीम ने मारा छापा ग्रामीण इलाकों में दोडा रहे वाहन 6 ट्रक और एक बस पर कार्यवाही
नमकीन के नीचे गांजा छुपा ले जा रहे तस्कर गिरफ्तार
जबलपुर (संतोष जैन) - टैक्स से बचने के लिए जिले के ग्रामीण इलाकों में चल रहे ट्रक और बसों के खिलाफ बुधवार को भी आरटीओ की टीम ने कार्रवाई की टीम ने कई इलाकों में दबिश दी 6 ट्रक एक बस के खिलाफ जब्ती की कार्रवाई की गई वहीं छह ट्रकों से मौके पर ₹1 लाख 86 हजार 566 रुपए का टैक्स जमा कराया गया वाहनों पर लाखों रुपए का टैक्स बकाया है
नमकीन के नीचे गांजा छुपा ले जा रहे तस्कर गिरफ्तार
खमरिया पुलिस ने एक बैग में नमकीन के पैकेट के नीचे गांजा छिपाकर ले जा रहे तो तस्कर को गिरफ्तार किया है पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को खमरिया थाना के सामने मुख्य मार्ग पर वाहनों की जांच की जा रही थी शाम को पिपरिया की ओर से एक रेड ब्लैक कलर की बाइक क्रमांक एमपी 20 1966 की जांच करने के दौरान बाइक सवारों की गतिविधियां संदिग्ध लगी इनके थैली की जांच करने पर उनमें एक स्कूल बैग एवं कुछ कुरकुरे के पैकेट मिले स्कूल बैग को खोलने पर उसमें गांजा रखा मिला कॉल करने पर 4 किलो 980 ग्राम गांजा कीमत लगभग ₹100000 का होना पाया गया
Tags
jabalpur