आई.पी.एल. क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुये 06 सटोरिए गिरफ्तार | IPL cricket ka satta khilate hue 6 satoriye giraftar

आई.पी.एल. क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुये 06 सटोरिए गिरफ्तार

नगदी 18 हजार 300 रूपये, 25 मोबाईल, टीव्ही, सैटअप बाॅक्स जप्त

आई.पी.एल. क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुये 06 सटोरिए गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा  द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों  को आदेशित किया गया है।


                        आदेश के पालन में अति0 पुलिस अधीक्षक अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि सिंह चैहान के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी भेड़ाघाट परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक सुश्री पूजा पाण्डे के नेतृत्व में थाना भेडाघाट पुलिस एंव क्राईम ब्रांच की गठित टीम को क्रिकेट का सट्टा लिखते हुये 6 आरोपियेां को रंगे हाथ पकडने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

           थाना  भेड़ाघाट अंतर्गत दिनांक 23-9-2020 को क्राईम ब्रांच को विश्सनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि पंचवटी होटल इन के कमरा नम्बर 302 में गोटेगांव से आये 05 व्यक्ति तथा होटल का मालिक संजय सिंह ठाकुर कमरे में लगी हुयी टीव्ही पर चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के रन तथा खिलाड़ियों के आउट होने तथा बाॅल पर चौके एव छक्के लगाने पर रूपयों का दाव लगवाकर सट्टां खिला रहे हैं ।

                     सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुये   थाना भेड़ाघाट पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पंचवटी इन के कमरा नम्बर 302 में दबिश दी गयी, कमरे में 6 लोग उपस्थित मिले, सभी ने नाम पता पूछने पर अपने नाम  संजय सिंह उर्फ संजु सिह ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी पंचवटी , माधव पटैल निवासी बरौदा थाना गोटेगांव जिला नरसिहपुर, नीलेश उर्फ नीलू पटैल उम्र 23 वर्ष निवासी पटैल वार्ड गोटेगांव जिला नरसिंहपुर, अमिष तिवारी उम्र 26 वर्ष निवासी गोटेगांव खेड़ा परमहंसी रोड थाना गोटेगाव जिला नरसिंहपुर , अज्जू उर्फ भरत पटैल उम्र 26 वर्ष निवासी ठाकुर बाबा वार्ड गोटेगांव जिला नरसिंहपुर , रंजीत पटैल उम्र 24 वर्ष निवासी कामथ वार्ड गोटेगाव जिला नरसिहपुर बताये जो कमरे में लगी टीव्ही पर चल रहे मुम्बई इंडियंस विरूद्ध कोलकाता नाईट रायडर्स के मैच मंे कोलकाता नाईटराइडर के खिलाड़ियों द्वारा की जा रही बैटिंग पर बन रहे रन तथा खिलाड़ियों के आउट होने तथा बाॅल पर चैके एवं छक्के लगने का रूपयों का दाव लगवाकर   सट्टा खिलवाते हुये मिले पूछताछ करने पर सभी के द्वारा क्रिकेट मैच मे फोन पर सट्टा खिलाना स्वीकार्य किया  । सभी के कब्जे से अलग अलग कम्पनियों के कुल 25 मोबाइल, एक टीव्ही मय सेटअप बाक्स तथा 02 रिमोट, नगदी  18 हजार 300 रूपये , 1 रजिस्टर जिसमें क्रिकेट मैच पर  लगाये गये सट्टे का   दिनांक 19, 20, 21, 22, 23/9/2020 का हिसाब लिखा है एवं 2 सट्टे के हिसाब के पेज जप्त करते हुये  होटल पंचवटी इन में आने जाने वाले यात्रियों की आमद रवानगी संबंधी रजिस्टर चैक किया गया जिसमे कमरा नम्बर 302 मिले  5 आरोपी जो गोटेगांव के निवासी हैं का कोई भी इन्द्राज नहीं होना पाया गया । सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये विवेचना में लिया गया।

 *उल्लेखनीय भूमिका-* क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुये 6 आरोपियों को रंगे हाथ पकडने में थाना भेडाघाट के उप निरीक्षक आर.एस. उपाध्याय, सहायक उप निरीक्षक रामाशीष यादव, आरक्षक छन्नू लाल तेकाम, रूपेश तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा, बलराम पाण्डे, नितिन मिश्रा, अतुल गर्ग, अमित दुबे, शैलेन्द्र कौरव, महेश बालकिशन की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News