जल्द मिलेगा किसानो को फसलों का मुआवजा - चौधरी चंद्रभान सिंह
छिंदवाड़ा। (शुभम सहारे) - छिंदवाड़ा के अधिकांश क्षेत्रो में अत्याधिक बारिश के चलते किसानो की खड़ी फसलें पूर्ण रूप से बर्बाद हो गई थी जिनमे सम्पूर्ण जिले में अत्यधिक बारिश के चलते कई किसानो को अपनी उपज का भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है वही आज पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह ने छिंदवाड़ा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रो का भर्मण किया जिसमे उभेगांव, गोंदरा, राजना, साख जटामा, सामरभो , चारगांव इत्यादि गांव में पहुंचकर किसानो एवं ग्रामीण जानो से मिलकर उनकी खेतो में लगी फसलों का निरीक्षण किया साथ ही किसानो की समस्या को सुनते हुए मौके पर ही पटवारी एवं तहसीलदार को बोलकर तत्काल फसलों का सर्वे करवा कर मुआवजा की राशि जारी करने के लिए कहा। प्रदेश के मुख़्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी निरंतर चिंता कर रहे हे की अत्यधिक बारिश में हुए नुकसान की भरपाई जल्द से जल्द की जावेगी। वही चौधरी चंद्रभान सिंह ने किसानो को कहा की फसल बिमा योजना आरबीसी के तहत एवं सरकार की विभिन्न योजनाए के तहत जल्द ही किसानो और पीड़ितों के खाते में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुआवजा राशि दी जावेगी ।
इस दौरे में श्री चौधरी के साथ गोविंद पटेल, संतकुमार यदुवंशी मंडल अध्य्क्ष, गेंद सिंह पटेल सरपंच, मुन्ना चौरे, धनकुमार पटेल, गोवर्धन पटेल, बलराम पटेल, चौधरी तारा सिंह , दिवाकर सदारंग, योगेश सदारंग, अभिलाष गोहेर ,सन्टी बेदी, जागेन्द्र अल्डक, परमार रघुवंशी एवं अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं साथ भृमण किया।
Tags
chhindwada