बेरोजगारी की हो गई हद पार, अब होगा उलगुलान, आंदोलन का चरणबद्ध होगा आगाज | Berojgari ki ho gai had par

बेरोजगारी की हो गई हद पार, अब होगा उलगुलान, आंदोलन का चरणबद्ध होगा आगाज

बेरोजगारी की हो गई हद पार, अब होगा उलगुलान, आंदोलन का चरणबद्ध होगा आगाज

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - भोपाल के बाद बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओ ने गत रविवार को जोबट में  जिलेभर से जमीनी आंदोलन की रणनीति तैयार की। जोबट मंडी प्रांगण में सेकड़ो की संख्या में बेरोजगार युवा एकत्रित हुए और अपनी व्यथा सुनाई। कहियो ने कर्जे तले दम तोड़ते युवाओ की कहानी सुनाई तो कहियो ने अपने अपने घरों की स्थिती बताई ओर रोजगार की आवश्यकता को रोजी रोटी के लिए आवश्यक बताया।

जिलेभर के कही जागरूक नव युवा एकत्रित हुए और आगामी रणनीति का हिस्सा बने वही कही कोचिंग संचालक ओर अन्य सामाजिक संगठन का सहयोग मिलने की बात कही।सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में आंदोलन चार चरणों में चरणबद्ध तरीके से बेरोजगार युवा आंदोलन के बैनर तले होगा मे दिनांक 15-09-2020 को गांव,नगर,शहर, ब्लाक ,तहसील, जिला स्तर पर बैठक कर दिनांक 21-09-2020 को तहसील ,ब्लॉक स्तर पर ज्ञापन दिया जाना है उसकी रूपरेखा तय कर ज्ञापन दिया जायेगा वही दिनांक 20-09-2020 को जिले स्तर पर समीक्षा बैठक करेंगें  एवं दिनांक 25-09-2020 को मध्यप्रदेश के सम्पूर्ण जिलों पर ज्ञापन होगा।इसके बाद भी सरकार समस्त विभाग में पढ़े बेकलांक रक्त पद एवं अन्य पद नही निकालती है। तो अगली रणनीति संभाग स्तर व प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने की तैयारी करेगा जिसकी रूपरेखा के लिए अलग से बैठक कर रणनीति बनाई जाएगी। इस अवसर पर बेरोजगार युवा संघ के सर्वश्री मुकेश रावत, विक्रमसिंह चौहान, कैलाश सोलंकी, वीरेंद्र  बघेल, शंकर गुथरिया, सलाम सोलंकी, नीलेश डावर, भारत मौर्य, रमेश डुडवे, राजेंद्र सोलंकी  आदि मौजूद थे। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News