धड़ल्ले से बिक रही पोर्टेबल ऑक्सीजन केन इसका भरोसा पड़ सकता है भारी | Dhadalle se bik rhi portable oxygen can

धड़ल्ले से बिक रही पोर्टेबल ऑक्सीजन केन इसका भरोसा पड़ सकता है भारी 

जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में कोरोना के लगातार फैलाओ के बीच संक्रमण की लड़ाई की जरूरत के लिए बाजार में कई तरह के टूल धड़ल्ले से बिक रहे हैं जब से कोरोना मरीज को ऑक्सीजन थेरेपी से  फायदे की बात निकलकर सामने आई है ऑक्सीजन की अलग-अलग पैग बाजार में बिकने लगे हैं दुकानों से लेकर ई-कॉमर्स कंपनियों के प्लेटफार्म पर ऑक्सीजन आसानी से उपलब्ध है जरूरत पड़ने पर घर में रहकर कोरोना मरीज को थेरेपी के लिए लोग पांच से ₹600 रुपए में मिल रहे पोर्टेबल ऑक्सीजन केन खरीद रहे हैं लेकिन जानकार इन ऑक्सीजन को घर पर उपयोग के लिए बेहतर नहीं मान रहे हैं इसके भरोसे ज्यादा देर तक कोरोना मरीज को स्थिर नहीं रखा जा सकता विशेषज्ञों के अनुसार सांस लेने में समस्या महसूस होने पर मरीज का अस्पताल जल्दी आना जरूरी है 

दो 5 मिनट ही करता है काम 

बाजार में बिक रहे पोर्टेबल ऑक्सीजन इनमें 200 250 पफ बीथ शार्ट होते हैं सांस लेने में समस्या होने पर इसका निरंतर प्रयोग होने पर एक केन दो से 5 मिनट में खत्म हो जाती है जानकारों का मानना है कि यह केंन इमरजेंसी में मरीज को कुछ देर ऑक्सीजन देने तक काम आ सकती है 

कर रहे नजरअंदाज

 ज्यादातर खरीददार कोरोना की जरूरत को देखते हुए ऑक्सीजन केन मांग रहे हैं लेकिन इसकी पैकिंग में दर्ज चेतावनी को नजरअंदाज कर रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post