हिंदी दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन | Hindi divas ke awsar pr shikshak samman samaroh

हिंदी दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

हिंदी दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - चाँद नगर में हिंदी दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ विगत तीन वर्षो से सांसद प्रतिनिधि  श्री ऋषि वैष्णव के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज 14 नवंबर दिन सोमवार  को  नगर चाँद मे नवाचारी शिक्षक संघ  के द्वारा भारती ऋषि वैष्णव जी  के सौजन्य से चाँद क्षेत्र के समस्त शासकीय एवं आशासकीय विद्यालयो के शिक्षको का सम्मान किया गया। जिसने मुख्य अथिति चौरई विधायक सुजीत चौधरी जी,चाँद संकुल प्राचार्य भारती मैडम, नगर सेठ बुद्धुसाव जी,मगनलाल जैन जी टीका राम साहू जी, शैलू भैया,सुधीर ताम्रकार जी, यशवंत साहू जी,कमलेश चौरिया जी, प्रसून जैन जी,सतीश सोनी जी,ठल्लू चौरिया जी विवेक वर्मा , रामनाथ अयोध्यि, नारायण पाटिल जी, रिंकू कुशवाहा जी, जे पी माहोरे जी,चंद्रकांत माहोरे जी शिव श्रीवास जी,ममता कहार जी,सुषमा रघुवंशी जी,सुमित्रा शर्मा जी,रीना वर्मा जी, रक्षा सोनी जी,के आतिथ्य मे संपन्न हुआ।कार्य क्रम मे सभी शिक्षको का स्वागत चंदन तिलक लगाकर,पुष्प एवं फूल माला के द्वारा किया गया, उसके उपरांत सभी शिक्षको को मोमेंटो,सम्मान पत्र, पेन एवं डायरी देकर सम्मान किया गया।


कार्यक्रम के संयोजक  एवं सांसद प्रतिनिधि ऋषि वैष्णव  ने कहा की समाज के निर्माण में गुरुजनों का योगदान अमूल्य है,शिक्षक हमारे समाज की रीढ़ की हड्डी होते हैं, शिक्षक  विद्यार्थियों के चरित्र का निर्माण करने और देश के आ दर्श नागरिक के आकार में ढालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।कार्यक्रम को आयोजित करने एवं सफल बनाने  मे नवाचारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामसिंग चौरिया जी एवं सभी पदाधिकारियो एवं सदस्यों का महत्व पूर्ण योगदान रहा।कार्यक्रम मे मंच संचालन संगीत जैन जी एवं फिरदोष अंशारी जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को मूर्त रूप प्रदान करने मे लाइफ लाइन स्कूल के संचालक प्रदीप वैश जी, प्राचार्य रवि कुशवाहा,  समस्त स्टाफ एवं यूथ कांग्रेस चाँद से नेपाल पाटिल, ज्ञानी पाटिल, दशरथ सोनी जी, राजू सोनी जी,सुनील सोनी जी का विशेष योगदान रहा।

हिंदी दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

Post a Comment

Previous Post Next Post