राज्य शासन के लोक शिक्षण विभाग द्वारा प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट व्यवसायिक पाठ्यक्रम (वोकेशनल कोर्स) व्दितीय अवसर की परीक्षायें 15 सितंबर से प्रारंभ हो रही हैं जो प्रात: 9 से दोपहर 12 बजे तक के समयावधि में आगामी 21 सितंबर तक होंगी । कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में इस परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा परीक्षार्थियों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये परीक्षा में सम्मिलित होने के निर्देश दिये गये हैं ।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद चौरागढ़े ने बताया कि हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट व्यवसायिक पाठ्यक्रम (वोकेशनल कोर्स) व्दितीय अवसर के परीक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत 15 सितंबर को प्रथम भाषा (विशिष्ट) हिंदी और अंग्रेजी, 16 सितंबर को व्दितीय भाषा (सामान्य) हिंदी और अंग्रेजी, 17 सितंबर को व्यवसायिक पाठ्यक्रम का प्रथम प्रश्न पत्र, 18 सितंबर को व्यवसायिक पाठ्यक्रम का व्दितीय प्रश्न पत्र, 19 सितंबर को व्यवसायिक पाठ्यक्रम का तृतीय प्रश्न पत्र और 21 सितंबर को आधार पाठ्यक्रम-इनवायरमेंटल एज्युकेशन एंड रूरल डेव्हलपमेंट व इंटरप्रेनुअरशिप विषयों की परीक्षायें आयोजित की गई हैं ।