जारी शैक्षणिक सत्र की हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट व्यवसायिक पाठ्यक्रम (वोकेशनल कोर्स) व्दितीय अवसर की परीक्षायें 15 सितंबर से| jari seshanik satra ki hayer secondry school certificate vocational course dwitiy avsar ki prikshaye shuru ho gyi


राज्य शासन के लोक शिक्षण विभाग द्वारा प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट व्यवसायिक पाठ्यक्रम (वोकेशनल कोर्स) व्दितीय अवसर की परीक्षायें 15 सितंबर से प्रारंभ हो रही हैं जो प्रात: 9 से दोपहर 12 बजे तक के समयावधि में आगामी 21 सितंबर तक होंगी । कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में इस परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा परीक्षार्थियों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये परीक्षा में सम्मिलित होने के निर्देश दिये गये हैं ।  

      जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद चौरागढ़े ने बताया कि हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट व्यवसायिक पाठ्यक्रम (वोकेशनल कोर्स) व्दितीय अवसर के परीक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत 15 सितंबर को प्रथम भाषा (विशिष्ट) हिंदी और अंग्रेजी, 16 सितंबर को व्दितीय भाषा (सामान्य) हिंदी और अंग्रेजी, 17 सितंबर को व्यवसायिक पाठ्यक्रम का प्रथम प्रश्न पत्र, 18 सितंबर को व्यवसायिक पाठ्यक्रम का व्दितीय प्रश्न पत्र, 19 सितंबर को व्यवसायिक पाठ्यक्रम का तृतीय प्रश्न पत्र और 21 सितंबर को आधार पाठ्यक्रम-इनवायरमेंटल एज्युकेशन एंड रूरल डेव्हलपमेंट व इंटरप्रेनुअरशिप विषयों की परीक्षायें आयोजित की गई हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News