हाईटेक है सिस्टम फिर भी ठगे जाने पर ऑफिस भटकना पड़ता है
जबलपुर (संतोष जैन) - साइबर फाड के लगातार मामले बढ़ रहे हैं नए-नए तरीकों से जालसाज लोगों को झांसे में फंसा रहे हैं साइबर ठगी के शिकार लोगों के सामने अक्सर यह दोहरी दुविधा होती है कि वह पहले शिकायत कहां करें बैंक जाएं तो थाने भेजा जाता है थाने में जाने पर साइबर सेल जाने की सलाह दी जाती है कई बार दुविधा होने पर पीड़ित समझ नहीं पाता कि वह इसकी शिकायत कहां और किस स्तर पर करें आंखों की जुबानी साइबर फ्रॉड के मामले पर नजर दौड़ाई तो तस्वीर चौंकाने वाली है इस वर्ष एक जनवरी से अबतक जिला पुलिस के पास फ्रॉड के 257 प्रकरण पहुंचे स्टेट साइबर सेल के पास सोशल फ्रॉड के 70 और फाइनेंसियल फ्रॉड के 131 प्रकरण आए हैं जिला पुलिस 50000 तक के साइबर फाड की जांच करता है स्टेट साइबर सेल ₹50000 से अधिक के फाड की जांच शिकायतें लेता है साइबर अपराधियों ने पांच सौ के लगभग साइबर फ्रॉड के मामलों में 2 करोड़ से अधिक की ठगी की जिसमें जिला पुलिस 6.70 लाख रुपए वापस कराने में सफल रही
Tags
jabalpur