हर कदम कदम पर कोरोना का खतरा सावधान रहे स्वच्छता की बनानी होगी आदत | Har kadam kadam pr corona ka khatra

हर कदम कदम पर कोरोना का खतरा सावधान रहे स्वच्छता की बनानी होगी आदत

जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में अब तक सबसे कम 7 दिन में 1000 नए कोविड-19 मिले हैं संक्रमित ओं का आंकड़ा 5000 पार कर गया है अभी तक जिले में 80000 से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है कोरोना से जान गवाने वाले मरीजों का आंकड़ा भी शतक की कगार पर है कोरोना खतरे के बीच कई तरह के प्रतिबंध प्रशासन ने हटा दिए हैं परिवहन सेवा शुरू हो गई है बाजारों में भीड़ बढ़ गई है ऐसे में जरूरी हो गया है कि संभल कर चलें रोजमर्रा की जिंदगी में संक्रमण से बचाव एवं सावधानियों को शामिल करें लापरवाही से बचने की दरकार शहर में अनलॉक की बाद से कोरोना केस तेजी से बढ़े हैं कोरोना  के लिए आवश्यक प्रारंभिक सुरक्षात्मक उपाय अपनाने में भी लोग ढुलमुल रवैया अपना रहे हैं प्रशासन की घर घर से संदिग्ध का पता करके संक्रमण की रोकथाम की कवायद भी थम गई है लोग बिना  असुरक्षित मास्क पहनकर घूम रहे हैं भीड़ में मास्क पहनने 2 गज की दूरी रखने और सैनिटाइजेशन संबंधी व्यवस्था की भी जिम्मेदार अनदेखी कर रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post