हर्रई युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
हर्रई/छिंदवाड़ा (रत्नेश डेहरिया) - हर्रई शासकीय महाविद्यालय में एम ओर एम एस सी का कोर्स नही है जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रो के विद्यार्थियों को पढ़ाई करने के लिए छिंदवाड़ा जाना पड़ता है जिससे विद्यार्थियों को अनेको समस्याओं से जूझना पड़ता है जिसकी मांग को लेकर आज युवा कांग्रेस ने हर्रई तहसीलदार को ज्ञापन सौपा।ज्ञापन में युवा नेता विक्रम डेहरिया, अनसु सोनी, प्रिंस साहू,मुकेश चौकसे, सुभाष डेहरिया, अमन डेहरिया, रामे डेहरिया, रघुराज आदि उपस्थित रहे।*
Tags
chhinwada