बंधा नाला अबापुरा में एक अज्ञात पुरुष का मिला शव
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - बंधा नाला अबापुरा जुन्नारदेव में एक अज्ञात पुरुष का शव करीबन 40 से 45 वर्ष का मिला है ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं बाहर निकटवर्ती क्षेत्र से बाहर बैठा हुआ आकाश झाड़ियों में फंसा था जिसकी पहचान अभी तक नहीं हुई है। मार्क क्रमांक 74/ 2020 धारा 144 जा.फौ के संबंध में थाना मैं टीआई राजेंद्र सिंह बिसेन ने जानकारी देते हुए बताया अज्ञात शव मौके पर प्रशासन नगर पालिका प्रशासन एवं डायल हंड्रेड में योगेंद्र सिंह ठाकुर , एएसआई पीएस कोसले, प्रधान आरक्षक योगेंद्र सिंह ठाकुर, आरक्षक नितेश रघुवंशी उपस्थित थे
Tags
chhinwada