आतिशबाजी कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया | Atish baji ka pradhanmantri ka janmdin manaya

आतिशबाजी कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया

आतिशबाजी कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया

पीथमपुर (प्रदीप  द्विवेदी) - पीथमपुर  17 सितंबर को भाजपा कार्यालय पर प्रधान मंत्री श्री  नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस  सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनाया ।  उनकी दीर्घायु की कामना  की  ,इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की ।  भाजपा पदाधिकारियों द्वारा एक-दूसरे का मुंह मीठा कर मिठाई बांटी गई ।ढ़ोल और ताशे पर कार्यकर्ता जमकर थिरके ।इस  अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय वैष्णव पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेंद्र पटेल अमृत जैन भाजपा नगर अध्यक्ष गणेश जायसवाल कुंदन पंवार संजय शर्मा रंजीत ठाकुर अनूप मीणा अर्जुन धाकड़ मुकेश पटेल तेजराम राठौड़ कमल पटेल बालाराम मीणा कैलाश सोलंकी कमल कुशवाहा राजेश पांडे अयूब पटेल संजय सोनी बिरला, राजा राजपूत अमानत पटेल नितेश सांखला मांगीलाल पथरिया  भारतीय जनता पार्टी के काफी तादात में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post