हर परीक्षण में पास हुई सारंग जल्द सेना के बेडे का हिस्सा बनकर करेगी सीमाओं की रक्षा
जबलपुर (संतोष जैन) - मेक इन इंडिया के तहत तैयार सारंग तोप सेना के सभी मापदंडों पर खरी उतरी है बहुत कम समय में तैयार यह तो कुछ दिनों में सेना का हिस्सा बन जाएगी शुक्रवार को गन गैरिज फैक्ट्री और व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर को सात सारंगपुर का इन्फेक्शन आई नोट मिल गया अब जल्द ही समारोह मे सेना के सुपुर्द किया जाएगा 130mm तोप को अपडेट कर तैयार की गई 155mm 45 कैलिबर सारंग तोप का प्रोजेक्ट शहर में गन गैरिज फैक्ट्री जीसीएफ और व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर व्हीएफजे में चल रहा है बीएफज दो एवं जीसीएफ की टीम तीन को आई नोट मिला रक्षा उत्पादों की गुणवत्ता की संस्था के प्रिंसिपल साइंटिफिक ऑफिसर ने व्हीकल फैक्ट्री के महाप्रबंधक अतुल गुप्ता को इसके दस्तावेज सौंपा
Tags
jabalpur