अवैध रूप से परिवहन की जा रही 9 हजार 500 पाव देशी शराब कीमत 9 लाख 50 हजार रूपये की जप्त 2 आरोपी गिरफ्तार | Awaidh roop se parivahan ki ja rhi 9 hazar 500 pav deshi sharab kimat 9 lakh 50 hazar

अवैध रूप से परिवहन की जा रही 9 हजार 500 पाव देशी शराब कीमत 9 लाख 50 हजार रूपये की जप्त 2 आरोपी गिरफ्तार

फरार 2 आरोपी एवं शराब ठेेकेदार की तलाश

अवैध रूप से परिवहन की जा रही 9 हजार 500 पाव देशी शराब कीमत 9 लाख 50 हजार रूपये की जप्त 2 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब  की तस्करी मंे लिप्त  लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
                    आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण डाॅ संजीव उइके तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना माढेाताल पुलिस की टीम को क्रेटा कार एवं बुलेरो पिकअप वाहन मे अवैध रूप से परिवहन की जा रही, 9 लाख 50 हजार रूपये कीमती देशी शराब के साथ 2 आरोपियेां को पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
                     थाना माढ़ोताल में आज दिनांक 5-09-2020 की रात्रि में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि माढ़ोताल तिराहा की ओर 2 गाड़ियां एक क्रेटा एवं दूसरी बुलेरो पिकअप जो दोनों आगे पीछे होकर तेजी से पाटन तरफ से आ रही है, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना माढ़ोताल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर आर.टी.ओ. कार्यालय के सामने रात्रि लगभग 00-15 बजे नाकाबंदी की गयी, आरटीओ कार्यालय के सामने पाटन तरफ से 2 गाड़ियां आगे पीछे आती दिखीं जिन्हें रोका गया तो क्रेटा गाड़ी क्रमांक एमपी 20 सीएफ 9568 का चालक एवं बुलेरो पिकअप से एक व्यक्ति चलती गाड़ी से कूदकर भाग गया, क्रेटा गाड़ी को चैक किया तो ड्रायवर सीट के बाजू में एक व्यक्ति बैठा था जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम विनोद पटैल उम्र 40 वर्ष निवासी शुलभ काम्पलैेक्स के पास उजारपुरवा थाना लार्डगंज बताया, गाड़ी की तलाशी लेने पर बीच की सीट एंव डिक्की में 45 पेटी में कुल 2250 पाव देशी शराब कीमती लगभग 2 लाख 25 हजार रूपये की रखी मिली, आरोपी विनोद से उक्त शराब  के सम्बंध में पूछताछ की गयी जो कोई दस्तावेज नहीं होना बताया, एवं जीजा राहुल पटैल  का मौका पाकर भाग जाना बताया,  पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीबी 4035 के चालक का नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम  महेश वासनिक मराठा उम्र 37 वर्ष  निवासी जवाहर नगर अधारताल बताया, पूछताछ करने  पर बगल में छोटू नाम के व्यक्ति का बैठना बताया जो साथ में बैठकर गाड़ी में गया था और वापस भी आया था  पुलिस के रोकने पर गाड़ी से कूदकर भाग जाना बताया, पिकअप गाड़ी की तलाशी लेने पर 145 पेटी में 7250 पाव देशी शराब कीमती 7 लाख 25 हजार रूपये की रखी पायी गयी, महेश वासनिक से पिकअप गाड़ी मय शराब के जप्त करते हुये दोनो आरोपी विनोद पटैल एवं महेश वासनिक को अभिरक्षा मे लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो दोनों  ने उक्त शराब कुम्हारी पटैरा थाना कुम्हारी जिला दमोह के ठेकेदार संजय राय की शराब दुकान से लाना बताये।  आरोपी महेश वासनिक, विनोद पटैल, छोटू एव राहुल पटैल तथा शराब ठेकेदार  के विरूद्ध धारा 34(2), 42 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर फरार आरोपी छोटू एवं राहुल पटेल तथा शराब ठेकेदार की तलाश जारी है।

                  *उल्लेखनीय है कि बुलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 जी.बी. 4035 का नम्बर आर.टी.ओ. की साईट पर सर्च  किया गया जो गलत होना पाया गया, इंजन एवं चेचिस नम्बर के आधार पर सर्च करने पर उक्त बुलेरो वाहन का रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 18 जी.ए. 4129 होना पाया गया जिसके सम्बंध मे तस्दीक की गयी तो जिला शहडोल के थाना कोतवाली से 8 माह पूर्व चोरी जाना, एवं रिपोर्ट पर जिला शहडोल के थाना कोतवाली में अपराध क्रमंाक 90/2020 धारा 379 भा.द.वि. का रजिस्टर्ड होना पाया गया।* 

 *उल्लेखनीय भूमिका* - क्रेटा कार एवं बुलेरो पिकअप वाहन में 9 लाख 50 हजार रूपये कीमती देशी शराब का अवैध रूप से परिवहन कर रहे आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी माढेाताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा, तथा क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक अजय, ब्रम्हप्रकाश, ज्ञानेन्द्र, जितेन्द्र, सादिक, शशि प्रकाश, प्रेम, एवं सायबर सेल के आरक्षक नितिन जोशी, दीपक मिश्रा, नवनीत तथा थाना माढोताल के उप निरीक्षक यदुवंश मिश्रा, रविकरण सिंह, सरिता पटेल, प्रधान आरक्षक पंचम, अशोक, लखन , रवि , संदीप, सचिन, धीरेन्द्र, कपिल की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments