लंबे इंतजार के बाद आज से बसों का संचालन, चार ट्रेनें भी शुरू, पटरी पर आएगी परिवहन व्यवस्था | Lambe untezar ke baad aaj se baso ka sanchalan

लंबे इंतजार के बाद आज से बसों का संचालन, चार ट्रेनें भी शुरू, पटरी पर आएगी परिवहन व्यवस्था

लंबे इंतजार के बाद आज से बसों का संचालन, चार ट्रेनें भी शुरू, पटरी पर आएगी परिवहन व्यवस्था

जबलपुर (संतोष जैन) - शहर की परिवहन व्यवस्था 5 सितंबर शनिवार से पटरी पर लौटने लगेगी 4 नई ट्रेनों के साथ ही आईएसबीटी से बसों का संचालन भी आज से शुरू हो रहा है इससे यात्रियों के साथ छात्रों नौकरी पेशा व्यापारी व्यवसायी डाउनर्स आदि अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे मुख्य रेलवे स्टेशन से अभी जबलपुर हजरत निजामुद्दीन जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस जबलपुर हबीबगंज जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन हो रहा था शनिवार से चार और ट्रेनें चलाई जाएंगी इन्हें मिलाकर प्रतिदिन जबलपुर से गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या 24 से बढ़कर आधा सैकड़ा तक पहुंच जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post