जबलपुर में कोरोना बेकाबू विधायक तरुण भनोट सहित 213 नए पॉजिटिव मिले | Jabalpur main corona bekabu vidhayak tarun bhanot sahit 213

जबलपुर में कोरोना बेकाबू विधायक तरुण भनोट सहित 213 नए पॉजिटिव मिले 

जबलपुर में कोरोना बेकाबू विधायक तरुण भनोट सहित 213 नए पॉजिटिव मिले

जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है रविवार को प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री एवं कांग्रेस विधायक तरुण भनोट सहित 213 व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए यह एक दिन में जिले में अभी तक मिले सर्वाधिक संक्रमित हैं एक कोरोना संक्रमित की उपचार के दौरान मौत हुई जिले में अभी तक संतान वे कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं वहीं कुल 5147 व्यक्ति अभी तक रविवार को 119 संक्रमित स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किए गए बैठक में शामिल हुए थे तरुण भनोट पूर्व मंत्री भनोट संक्रमित पाए जाने से एक दिन पहले ही कलेक्ट्रेट में कोरोना संक्रमण रोकथाम संबंधी बैठक में भी शामिल हुए थे इससे पहले उनके परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना पाजीटिब  हो चुके हैं विधायक तरुण भनोट ने कोरोना की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी उनके संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने व जांच कराने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post