पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह लगातार कर रहे किसानो से चर्चा, जल्द मिलेगी मुआवजे की राशि
छिंदवाड़ा। (शुभम सहारे) - पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह लगातार अति वृष्टि वाले क्षेत्रो में किसानो से मिलकर उनकी समस्या सुन रहे है बुधवार को भी श्री चौधरी ने ग्राम गुरैया, भैसादंड, थुनीया उदना, गांगीवाड़ा, मोआदेइ सहित अन्य ग्राम में जाकर किसानो और उनके परिवारों से मिलकर सभी समस्या को जल्द से जल्द पूर्ण करने बात कही एवं क्षेत्र के पटवारी से बोलकर तत्काल फसलों का सर्वे करवा कर मुआवजा की राशि की सूची तैयार कर जल्द प्रशासन को देने को कहा। प्रदेश के मुख़्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी निरंतर अत्यधिक बारिश में हुए फसल नुकसान पीड़ित किसानो की जानकारी प्रत्येक जिले और ग्रामो से स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार ले रहे एवं उनका निराकरण यथाशीघ्र भी कर रहे है। इसी कार्य को लगातार क्षेत्र के पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह लगातार ग्रामीणों से चर्चा कर रहे है।
वही इस दौरे में श्री चौधरी के साथ दीनदयाल मोहोने, निरंजन सिंग,योगेश सदारंग, दिवाकर सदारंग, अरुण शर्मा, सनत कुमार, श्याम राव कपाले, अभिलाष गोहेर, पिंटू मासब, चित्रेश बारस्कर, परमाल पटेल ,संदीप राउत एवं शरद बेन्डे उपस्तिथ रहे।
Tags
chhindwada