बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
निवाली (सुनील सोनी) - नगर से 10 किमी दुर ग्राम राजमली गांव के स्कूल फल्या में दिनांक 28 अगस्त 2020 को भारत पिता मांगा बारेला ने घर मे लगी बिजली के तार को तोड़ घर मे घुसकर फरियादी के साथ बलात्कार का मामला सामने आया था जिसको आज दिनांक 27 सितंबर 2020 को गिरफ्तार कर धारा 376,456,506 भादवी को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी एस .एस रघुवंशी , विनोद मीणा, रूपसिंह मंडलोई , देवराम मोरे, लीलाशंकर पाटीदार, की अहम भूमिका रही ।

Tags
badwani