घटित हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं के घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक जबलपुर | Ghatit hui chen snaching ki ghatano ke ghatna sthal pr pahuche police adhikshak

घटित हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं के घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक जबलपुर

मौके पर उपस्थित अधिकारियों को अज्ञात लुटेरों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पतासाजी के सम्बंध मे दिए आवश्यक दिशा निर्देश

घटित हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं के घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक जबलपुर

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना गोरखपुर में दिनांक 16-9-2020 की रात्रि लगभग 11 बजे श्रीमती ललिता राणा उम्र 48 वर्ष निवासी अंजनी इनक्लेव गोरखपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी क hि वह भारतीय  सर्वेक्षण विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर पदस्थ है दिनांक 16-9-2020 को शाम लगभग 7 बजे अपने घर से अकेली पदैल नामदेव किराना स्टोर जा रही थी थाने से कुछ ही पहले वाउण्ड्री वाल से लगी सड़क पर सामने से एक काले रंग की मोटर सायकिल मे 2 लडके  आये पीछे वाले लड़के ने सामने से उसके गले में पहनी सोने की चैन छीन ली और दोनों लड़के रामपुर की तरफ भाग गये लड़कों की उम्र लगभग 25 वर्ष की होगी, उसकी चेन वजनी लगभग एक तोला की थी । रिपोर्ट पर धारा 392, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

घटित हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं के घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक जबलपुर

2-               थाना लार्डगंज में आज दिनंाक 17-9-2020 की दोपहर लगभग 2-30 बजे स्वप्निल जैन उम्र 32 वर्ष निवासी शिवनगर विजयनगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह विजयनगर में डेंटल क्लीनिक चलाता है आज सुवह लगभग 10-45 बजे घर से अपनी पत्नी ऋतु जैन को अपनी एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसडब्ल्यु 5561 से इलाज कराने निधि जैन मेैडम की क्लीनिक यादव कालोनी आया था इलाज करवाने के बाद  यादव कालोनी से लेवर चैक होकर घर जा रहे थे, लेवर चैक से गजानन सोसायटी वाली रोड में गजानन सोसायटी गेट के पास 02 लड़के काले रंग की मोटर सायकिल से आये तथा पीछे से उसकी पत्नी के गले में पहनी सोने की एक चेन  खींच कर भागने लगे जिसका उसने एमआर 4 रोड दरयानी हाउस , एसबीआई बैंक मेहता पेट्रोल पम्प से होते हुये लेवर चैक तक पीछा किया   लेकिन दोनों लड़के काफी तेज गाड़ी चलाते हुये भाग गये, गाड़ी चलाने वाला हेलमेट लगाये था पीछे बैठा चैन खींचने वाला लड़का लाल चैक रंग की शर्ट पहने था ।  रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

3-        थाना कैंट में आज  दिनाॅक 17-9-2020 को डाॅ. निमिशा चैधरी उम्र 44 वर्ष निवासी डायमंड अपार्टमेंट सिविल लाईन ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह श्रम विभाग में बीमा अस्पताल हाथीताल गोरखपुर में औषधालय के डाक्टर के पद पर पदस्थ है, आज दोपहर लगभग 4-30 बजे अपनी कार से आफिस से घर जा रही थी, रास्ते में पुल नम्बर 3 के पास गोलछा बारात घर के सामने आफिसर मेस चैराहे के आगे गमले की दुकान फुटपाथ पर लगी थी, तो वह वहीं पर रोड किनारे अपनी कार खडी कर गमले खरीद रही थी, तभी पुल न. 3 के पास से काले सफेद रंग की बाईक मे सवार 2 व्यक्ति आये और उसके पीछे गाडी खडी कर कहने लगे गमले कितने के दिये, तभी अचानक उसका सिर पीछे से दबाया और उसकी सोने की चेन खंीचकर सदर तरफ भाग गये, बाईक चालक क्रीम कलर की शर्ट तथा कैप्री पहने तथा हैल्मेट लगाये तथा पीछे बैठा व्यक्ति सफेद रंग की शर्ट काले रंग का जींस पैंट पहने , मास्क लगाये हुये था, सोने की चेन में गण्ेाश जी का लाॅकेट लगा था उसे वहीं गिरा पडा मिल गया है। दो अज्ञात मोटर सायकिल सवार उसकी सोने की चेन छीनकर भाग गये है। रिपोर्ट पर धारा  392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

                   उपरोक्त चेन स्नेचिंग की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगणा (भा.पु.से.) स्वयं घटना स्थल गोलछा बारात घर सामने, थाना गोरखपुर के पास एवं लेबर चैक के पास पहुंचे, पूर्व से मौके पर मौजूद अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण डाॅ. संजीव उइके, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शर्मा, थाना प्रभारी कैंट श्री विजय तिवारी, थाना प्रभारी गोरखपुर सुश्री सारिका पाण्डे एवं प्रभारी थाना लार्डगंज उप निरीक्षक अनिल मिश्रा  को लुटेरों की पतासाजी के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी । वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) कन्ट्रोलरूम पहुंचे, एवं कन्ट्रोलरूम में सीसीटीव्ही कैमरा की निगरानी मे लगे स्टाफ को घटित हुई घटना के सम्बंध में विस्तार से ब्रीफ करते हुये पतासाजी हेतु लगाया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News