घाट परासिया में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय हिंदू सेना की बैठक
छिन्दवाड़ा (शुभम सहारे) - राष्ट्रीय हिंदू सेना जिला अध्यक्ष यमन साहू जिला संयोजक राजा आरसे जिला महामंत्री गोलू पटेल जिला मीडिया प्रभारी बंटी श्रीवास्तव की सहमति से घाट परासिया मे नगर कार्यकारणी की बैठक हुई जिसमे युवाओ को निम्न पदो की नियुक्ती हुई यह बैठक सिंगोडी ब्लॉक सह संयोजक अरूण चंद्रवंशी अविनाश गौली सुशील चंद्रवंशी के नेतृत्व मे बैठक सम्पन्न हुई बैठक मे संगठन से जोड़ने का कार्य निरंतर जारी है ओम के उच्चारण के साथ बैठक का सुभारम्भ किया गया समाज सेवा, हिंदुत्व, गौरक्षा, माताओ बहनो की रक्षा, एवम अन्य समाज सेवाओ के लिए हिन्दू युवाओ को जागरूक किया गया सभी युवाओं को संगठन में कार्य करने की पध्दति समझाई गई जिसमे सर्व सहमति से घाट परासिया नगर अध्यक्ष अजय चंद्रवंशी उपाध्यक्ष नवीन साहू संयोजक सुरेंद्र उईके सह संयोजक अरविंद साहू मीडिया प्रभारी सोनू चंद्रवंशी मठ मंदिर प्रमुख संजय यादव गोरक्षा प्रमुख हेमंत साहू ग्रामीण सचिव पप्पू बंदेवार ग्रामीण मंत्री भानु वर्मा को नियुक्त किया गया एंव नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया बैठक मे आकाश चंद्रवंशी नवीन साहू मोनू पटेल आकाश साहू व राष्ट्रीय हिंदू सेना के सैकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Tags
chhindwada